Neem ke fayde: हर बीमारियों में कारगर दवा है नीम, मगर इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें...
Neem ke interactions: Neem is an effective medicine in every disease, but know these important things before using it... Neem ke fayde: हर बीमारियों में कारगर दवा है नीम, मगर इस्तेमाल करने से पहले जान लें ये जरूरी बातें...




Neem ke fayde:
आज हम आपको नीम के पत्ते के फायदे बताने वाले हैं. इसके अलावा आपको बताएंगे नीम को कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें नीम खुजली दूर करता है साथ ही कई स्किन से जुड़ी दिक्कतों को दूर करने का काम करता. नीम त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि नीम की पत्ती और तेल त्वाचा के साथ-साथ सैकड़ों बीमारियों को सही कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं नीम के फायदे और इसका इस्तेमाल कैसे करें. (Neem ke fayde)
नीम के फायदे
- आपको जानकर हैरानी होगी कि नीम के पत्ते पथरी में भी फायदेमंद होते हैं. यह गुर्दे की पथरी को निकालने का काम करता हैं. इसके लिए आपको नीम के पत्तों को सुखा लेना होगा और उसे फिर उसे भून लेना होगा. इसकी दो से तीन ग्राम राख को गुनगुने पानी के साथ खाएं.
- अगर आपके शरीर पर दाग धब्बे हैं तो नीम उसको दूर करने का काम करता है. इसके लिए आपको नीम का तेल धब्बों वाली जगह पर लगाना होगा. (Neem ke fayde)
- जिन लोगों को दातों में दर्द की समस्या रहती है उनके लिए नीम बेहद मुफीद माना जाता है. जो लोग इस दिक्कत से परेशान है उन्हें नीम के तेल को पानी में मिला कर कुल्ला करना चाहिए.
- नीम दाद, खुजली की समस्या को दूर करने का काम करता हैं. बरसात के मौसम में लोगों को दाद, खुजली की समस्या ज्यादा होती है. ऐसे में नीम के तेल का उपयोग करना काफी लाभदायक माना जाता है. इसके अलावा आप नीम की पत्तियों को पानी में पका कर उस पानी से भी नहा सकते हैं.
- डायबिटीज के लिए नीम काफी फायदेमंद माना जाता है. कई स्टडी में देखा गया है कि नीम ब्लड शुगर को मैंटेन करने का काम करता है. इसके लिए आपको रोजाना 7 से 8 नीम की पत्तियों का सेवन करना होगा. (Neem ke fayde)
इन बातों का रखें खास ख्याल
- कई लोगों को नीम के तेल से एलर्जी हो जाती है. ऐसे में इस तेल को स्किन पर थोड़ा लगा कर देख लें.
- गर्भवति महिलाओं को नीम का सेवन करने से पहले डॉक्टर की सलाह लेनी बेहद जरूरी है.
- नीम के पत्तों को उपयोग में लाने से पहले आधा घंटा पानी में भिगो लें. (Neem ke fayde)