Health-Benefit: सर्दियों में करें मुनक्का इस्तेमाल, इम्यूनिटी बूस्टर के साथ इसमें हैं कई औषधीय गुण, सर्दी जुकाम से भी महफूज रखता है मुनक्का, जानिए फायदे....

Health-Benefit: Use Raisin in winter, along with immunity booster, it has many medicinal properties, Raisin also keeps you safe from cold, know the benefits.... Health-Benefit: सर्दियों में करें मुनक्का इस्तेमाल, इम्यूनिटी बूस्टर के साथ इसमें हैं कई औषधीय गुण, सर्दी जुकाम से भी महफूज रखता है मुनक्का, जानिए फायदे....

Health-Benefit: सर्दियों में करें मुनक्का इस्तेमाल, इम्यूनिटी बूस्टर के साथ इसमें हैं कई औषधीय गुण, सर्दी जुकाम से भी महफूज रखता है मुनक्का, जानिए फायदे....
Health-Benefit: सर्दियों में करें मुनक्का इस्तेमाल, इम्यूनिटी बूस्टर के साथ इसमें हैं कई औषधीय गुण, सर्दी जुकाम से भी महफूज रखता है मुनक्का, जानिए फायदे....

नया भारत डेस्क : सर्दियों का मौसम आ गया है और इस दौरान औषधीय गुणों से भरपूर ड्राईफ्रूट्स (Dryfruits) की मांग व सेवन बढ़ने लगा है। सर्दियों में मुनक्का इम्यूनिटी बूस्टर का काम करता है. अक्सर देखा जाता है कि सर्दियों में हमारी पुरानी से पुरानी बीमारी वापस आ जाती है. इसलिए इस वक्त हमे जरूरत है सावधान रहने की. खास पर बुजुर्गों को. मुनक्का के कई आयुर्वेदिक फायदे भी है. भीगे हुए मुनक्का खाने से स्वास्थ्य को कई लाभ होता है. मुनक्के में एंटीबैक्टीरियल गुण, बीटा कैरोटीन, मैग्निशियम, कैलशियम, पोटैशियम और कई पोषक तत्व पाए जाते है. जो हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता है. इसमें फाइबर और आयरन भरपूर मात्रा में पाया जाता है. (Health-Benefit)

मुनक्का खाने की तरीका-रात में सोते वक्त एक ग्लास दूध में सात से आठ मुनक्के को उबालकर पीए. वहीं एक ग्लास पानी में मुनक्का को भिगोकर अगले दिन खाली पेट उसके पानी को पीए और मुनक्का को खाए. ऐसा करने से भी इसके कई फायदे होते है.

ये है मुनक्का खाने के फायदे-

खून की कमी होगी दूर- मुनक्का का सेवन करने से खून की कमी दूर होती है. चिकित्सकों का मानना है कि खून की कमी के लिए रोजाना आठ से दस मुनक्का का सेवन करना चाहिए. इसके साथ ही यह आंखों की रोशनी के लिए भी फायदेमंद है. (Health-Benefit)

वजन घटने के लिए- मुनक्का वजन घटाने में भी कारगर है. यह हमारे शरीर के अंदर फैटी सेल्स को काटकर वजन कम करने का काम करता है. इसके साथ ही कई बीमारियों को भी कम करता है.

इम्यूनिटी बूस्टर है मुनक्का- सर्दियों में अक्सर हमे सर्दी-खांसी की समस्या होती रहती है. इम्यूनिटी के लिए इसे अक्सर छोटे बच्चों को खिलानी की आवश्यकता है. छोटे बच्चों को केवल चार मुनक्का ही दूध में उबालकर देनी चाहिए. यह उनके लिए कारगर सिद्ध होगा.

बालों से जुड़ी समस्या- अगर आपके बाल झड़ते है या अन्य कोई बालों से जुड़ी समस्या हो तो मुनक्का का सेवन अवश्य कीजिए. इससे बाल की चमक और मजबूती बनी रहती है. (Health-Benefit)

जरूरत से ज्यादा सेवन है नुकसानदेह-

मुनक्का का प्रयोग हमे उतना ही करना चाहिए जितनी हमारे शरीर को उसकी आवश्यकता हो. सात-आठ मुनक्का से अधिक नहीं खाए. मुनक्का का अधिक सेवन करने से दस्त, उल्टी, शुगर, हृ्दय संबंधित बीमारी, फैटी लीवर का खतरा बढ़ जाता है. (Health-Benefit)