Vastu Tips: बाथरूम में रखी इस रंग की बाल्टी बना सकती है आपको धनवान, मुसीबतों से मिलेगा छुटकारा....

Vastu Tips: A bucket of this color kept in the bathroom can make you rich, you will get rid of troubles....

Vastu Tips: बाथरूम में रखी इस रंग की बाल्टी बना सकती है आपको धनवान, मुसीबतों से मिलेगा छुटकारा....
Vastu Tips: बाथरूम में रखी इस रंग की बाल्टी बना सकती है आपको धनवान, मुसीबतों से मिलेगा छुटकारा....

Vastu Tips For Bathroom :

 

नया भारत डेस्क : वास्तु में कुछ खास रंगों के बारे में बताया गया है जिससे घर के वास्तु दोष दूर होते हैं। वास्तु के अनुसार बाथरूम में इस्तेमाल की जाने वाली बाल्टी के लिए ब्लू रंग को सबसे अच्छा माना गया है। मान्यता है कि वास्तु के अनुसार यदि घर बनवाया जाए या उसमें वास्तु के अनुसार सामान रखा जाए तो जीवन में सकारात्मकता आती है. साथ ही नकारात्मकता का प्रभाव कम होता है. (Vastu Tips for Money) यही वजह है कि आजकल लोग घरों में वास्तु की ओर विशेष तौर पर ध्यान दे रहे हैं. वास्तु के अनुसार जितना महत्वपूर्ण घर होता है उतना ही घर में मौजूद बाथरूम होता है. क्योंकि बाथरूम के जरिए घर में नकारात्मक और सकारात्मक प्रभावों की एंट्री होती है. ऐसे में बाथरूम में सामान रखते समय विशेष तौर पर वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए. (Vastu Tips For Bathroom)

बाथरूम में रखी ये एक चीज :

वास्तु शास्त्र के अनुसार आमतौर पर बाथरूम हमेशा साफ-सुथरा होना चाहिए. क्योंकि सफाई से ही घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इसके साथ ही बाथरूम में रखी बाल्टी आपके जीवन पर विशेष प्रभाव डालती है. वास्तु ​शास्त्र के मुताबिक यदि बाथरूम में रखा पानी की बाल्टी से जुड़े कुछ नियमों का पालन किया जाए तो मनुष्य को जीवन में कभी आर्थिक संकटों का सामना नहीं करना पड़ेगा. (Vastu Tips For Bathroom)

बाथरूम में न रखें खाली बाल्टी :

अक्सर घर के बुजुर्गों से सुना होगा कि कभी भी बाथरूम में नहाने के बाद बाल्टी को खाली नहीं छोड़ना चाहिए. वास्तु शास्त्र के अनुसार भी ऐसा करना अशुभ माना गया है. वास्तु के अनुसार बाथरूम में रखी बाल्टी आपके जीवन में भूचाल ला सकती है. इसकी वजह से आपको आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप पहले से ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं तो भूलकर भी ऐसी गलती न करें. कोशिश करें कि बाल्टी में थोड़ा सी ही सही, पर पानी जरूर होना चाहिए. इसका मतलब है कि आपके जीवन व घर में धन में आगमन बना रहेगा. (Vastu Tips For Bathroom)

बाथरूम में नीले रंग की बाल्टी :

वास्तु शास्त्र के अनुसार नीला रंग शनि व राहु के अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद करता है. यदि कोई व्यक्ति अपनी में शनि व राहु दोष से परेशान है तो उसे बाथरूम में हमेशा नीले रंग की बाल्टी रखनी चाहिए. साथ ही नीले रंग का मग रखना भी बेहद लाभकारी साबित होता है. ऐसा करने से मनुष्य को राहु व शनि के अशुभ प्रभावों से काफी हद तक राहत मिलती है. साथ ही आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.  (Vastu Tips For Bathroom)