Pimples Home Remedies: आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खें और पाये पिम्पल-फ्री स्किन, बस जान लें इस्तेमाल के ये तरीके....

Pimples Home Remedies: Try these 5 home remedies and get pimple-free skin, just know these methods of use.... Pimples Home Remedies: आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खें और पाये पिम्पल-फ्री स्किन, बस जान लें इस्तेमाल के ये तरीके....

Pimples Home Remedies: आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खें और पाये पिम्पल-फ्री स्किन, बस जान लें इस्तेमाल के ये तरीके....
Pimples Home Remedies: आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खें और पाये पिम्पल-फ्री स्किन, बस जान लें इस्तेमाल के ये तरीके....

नया भारत डेस्क : क्या पिंपल्स की वजह से आपकी खूबसूरती छिन सी गई है? न केवल पिंपल्स, बल्क‍ि इनसे होने वाले दाग भी चेहरे की खूबसूरती छीन लेते हैं. कई लोगों को मौसम बदलते ही पिम्पल्स होने शुरू हो जाते हैं। पिम्पल्स को अगर जल्दी से ठीक न किया जाए, तो धीरे-धीरे इसका पानी लगने से स्किन पर और भी ज्यादा पिम्पल्स होने लग जाते हैं। वहीं, पिम्पल्स को जल्दी ठीक करने के लिए कुछ लोग इन्हें फोड़ देते हैं जबकि ऐसा करने से यह प्रॉब्लम और भी ज्यादा बढ़ सकती है। ऐसे में कुछ घरेलू उपाय है, जिनका इस्तेमाल करके पिम्पल्स से मुक्ति पाई जा सकती है। आप रात के समय इन नुस्खों को आजमा सकते हैं। (Pimples Home Remedies)

बोरोप्लस

बोरोप्लस भी पिम्पल्स को ठीक करने में कारगर है। इसके लिए आप बोरोप्लस में 5-6 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल डालकर पिम्पल्स पर अप्लाई करें। 3-4 दिनों में पिम्पल्स ठीक हो जाएंगे। 

कोलगेट लगाएं

कई लोगों को यह नुस्खा अजीब लग सकता है कि चेहरे पर कोलगेट लगाने से क्या वाकई पिम्पल्स ठीक हो जाते हैं? लेकिन यह नुस्खा सच में बहुत कारगर है। आपको रात के समय उन जगहों पर कोलगेट लगा लेना चाहिए, जहां पर पिम्पल्स हैं। (Pimples Home Remedies)

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल भी पिम्पल्स को ठीक करने में कारगर है। इसके लिए आप एक चम्मच एलोवेरा जेल में 6-7 ड्रॉप्स टी ट्री ऑयल डालकर पिम्पल्स पर लगाएं। इससे आपके पिम्पल्स कुछ ही दिनों में ठीक होने लग जाएंगे। 

हल्दी

हल्दी में एंटी बैक्टीरियल गुण होते है इसलिए पिम्पल्स को ठीक करने में हल्दी बहुत कारगर है। हल्दी में दो चम्मच गुलाब जल डालकर इसे चेहरे पर लगाएं। इससे 3-4 दिन में ही पिम्पल्स ठीक होने लग जाते हैं। (Pimples Home Remedies)