Hair Care Tips for Summer : गर्मियों में बालों की देखभाल है बेहद जरूरी! इस तरह रखें खास ख्याल, जाने आसान तरीका...
Hair Care Tips for Summer: Hair care is very important in summer! Take special care like this, know the easy way... Hair Care Tips for Summer : गर्मियों में बालों की देखभाल है बेहद जरूरी! इस तरह रखें खास ख्याल, जाने आसान तरीका...




Hair Care Tips for Summer :
नया भारत डेस्क : गर्मी में धूप, प्रदूषण और पसीने की वजह से बाल रूखे होने के साथ डैमेज भी हो जाते हैं। गर्मी में बालों हेल्दी रखने और सन डैमेज से बचाने के लिए बालों पर तेल लगाकर मसाज करना फायदेमंद होता है। तेल बालों को अंदरूनी रूप से मजबूत बनाकर डन डैमेज से बचाता हैं।
अक्सर लोग गर्मी में बालों से तेल लगाने से बचते है क्योंकि उन्हें लगता है बालों पर ऑयल लगाने से बाल चिपचिपे होने के साथ गर्मी भी अधिक लगेगी। लेकिन वह यह भूल जाते है कि गर्मी में बालों को तेल लगाना जरूरी होता है। तेल न लगाने से बाल कमजोर होने के साथ हेयरफॉल भी कई गुना बढ़ जाता है। आइए जानते हैं गर्मी में बालों की तेल से मसाज करने के फायदों के बारे में। (Hair Care Tips for Summer)
यूवी किरणों से बचाव
गर्मी में बालों की तेल से मसाज करने से यूवी किरणों से बचाव होता है। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से स्कैल्प को भी नुकसान हो सकता है। इस कारण हेयरफॉल होने के साथ बालों की चमक कम हो सकती हैं। ऐसे में बालों की तेल से मसाज करने से बालों की डलनेस कम नहीं होती है। (Hair Care Tips for Summer)
बाल चमकदार बनते है
गर्मी में बालों पर तेल से मसाज करने से वह मुलायम होने के साथ चमकदार भी बनते हैं। लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से बालों का नेचुरल ऑयल कम होता है, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसे में गर्मी में अगर आप भी बालों को मुलायम और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो नियमित तेल से मसाज करें। (Hair Care Tips for Summer)
हेयरफॉल से बचाव
धूप और पसीने की वजह से बाल अंदरूनी रूप से कमजोर होकर टूटने लगते है। ऐसे में बालों गर्मी में बालों पर तेल लगाने से हेयरफॉल से बचाव होता है। तेल में फैटी एसिड पाया जाता है, जो बालों को मजबूत करने के साथ झड़ते बालों की समस्या से आराम देता है। (Hair Care Tips for Summer)
बालों को पोषण मिलता है
बहुत से लोग गर्मी से राहत पाने के लिए स्विमिंग का सहारा लेते है, स्विमिंग के पानी में मिलाया जाना वाला क्लोरिन बालों को रूखा करने के साथ कई समस्याओं को बढ़ाता है। ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए बालों पर नियमित तेल लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें। ऐसा करने से उन्हें पोषण मिलेगा और वह चमकदार बनेंगे।
उलझे बालों की समस्या से राहत
गर्मी में उलझे बालों की समस्या कई गुना बढ़ जाती है। ऐसे में बालों पर तेल लगाकर मालिश करने से उनको पोषण मिलता है और बाल कम उलझते हैं। धूप और बालों से निकलने वाले पसीने के कारण बाल काफी उलझते है, जिस कारण इन्हे सुलझाने में दिक्कत आती है। ऐसे में बालों की तेल से मसाज करने से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं। (Hair Care Tips for Summer)
गर्मा में बालों की तेल से मसाज करने के लिए कौन से तेल लगाएं
1-गर्मी में बालों की मसाज करने के लिए नारियल तेल, बादाम का तेल और ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।
गर्मी में बालों की तेल से मसाज करते समय बरतें ये सावधानियां
गर्मा में बालों पर तेल लगाकर बाहर जाने से बचना चाहिए, क्योंकि धूल- मिट्टी जमने के कारण हेयरफॉल बढ़ सकता है।स्कैल्प में खुजली की समस्या होने पर तेल लगाने से बचें।गर्मी में रात को बालों पर तेल लगाकर सुबह बालों को शैंपू से वॉश करें।गर्मी में बालों की तेल से मसाज करने से कई फायदे मिलते हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक्सपर्ट से पूछकर ही हेयर ऑयलिंग करें। (Hair Care Tips for Summer)