Kitchen Tips : ना फेंके खराब हुआ गैस लाइटर, इस तरह से करें ठीक, यहाँ देखें आसान तरीका...
Kitchen Tips: Do not throw away a damaged gas lighter, fix it this way, see the easy method here... Kitchen Tips : ना फेंके खराब हुआ गैस लाइटर, इस तरह से करें ठीक, यहाँ देखें आसान तरीका...




Kitchen Tips :
नया भारत डेस्क : गैस को चलाने वाला लाइटर हर किसी के घर पर मौजूद होता है। आमतौर पर लाइटर जल्दी खराब नहीं होता, पर कई बार बीच-बीच में रुकने लग जाता है। ऐसा होने पर लोगों को लगता है कि लाइटर खराब हो गया है और वो फेंक देते हैं। ऐसा करना गलत है। बहुत कम लोग जानते हैं कि कुछ ट्रिक्स फॉलो करके घर पर ही लाइटर को ठीक किया जा सकता है। आइए जानते हैं कैसे। (Kitchen Tips)
धूप में रखें लाइटर
रसोई में इस्तेमाल होने वाला पानी और तेल कई बार लाइटर में चला जाता है, जिसका अंदाजा हमें नहीं होता है। ऐसा होने पर आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको बस लाइटर को धूप में रख देना है। इस ट्रिक से कई बार लाइटर ठीक हो जाता है और बिना रुकावट चलता है। (Kitchen Tips)
ईयरबड्स से साफ करें लाइटर
बहुत बार लाइटर के अंदर गंदगी फंस जाती है, जिसे आप चाहकर भी साफ नहीं कर पाते हैं। यही कारण है कि लाइटर अटक-अटक कर चलता है। ऐसा होने पर आपको टेंशन लेने की बजाए लाइटर को ईयरबड्स से साफ कर लेना है। ऐसा करने से आपक लाइटर ठीक हो जाएगा। (Kitchen Tips)
एक्सचेंज करवा सकते हैं लाइटर
अगर आप अच्छा लाइटर खरीद रहे हैं, तो खराब होने के बाद उसे एक्सचेंज भी करवा सकते हैं। बहुत सारे लाइटर पर वांरटी होती है, जिसे आसानी से एक्सचेंज करवाया जा सकता है। इसके लिए दुकानदार आपसे पुराने लाइटर लेगा और कुछ दिन में नया लाइटर दे देगा। अब आपका लाइटर कही से भी मुड़ा या टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। (Kitchen Tips)