Dark Circle Removal Tips : आंखो के नीचे घेर रखा है काले घेरो ने, तो अपनाएं ये टिप्स, रातों-रात हो जायेगा छूमंतर, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका...

Dark Circle Removal Tips: If you have dark circles under your eyes, then follow these tips, they will disappear overnight, know the right way to use them... Dark Circle Removal Tips : आंखो के नीचे घेर रखा है काले घेरो ने, तो अपनाएं ये टिप्स, रातों-रात हो जायेगा छूमंतर, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका...

Dark Circle Removal Tips : आंखो के नीचे घेर रखा है काले घेरो ने, तो अपनाएं ये टिप्स, रातों-रात हो जायेगा छूमंतर, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका...
Dark Circle Removal Tips : आंखो के नीचे घेर रखा है काले घेरो ने, तो अपनाएं ये टिप्स, रातों-रात हो जायेगा छूमंतर, जाने इस्तेमाल करने का सही तरीका...

Dark Circle Removal Tips :

 

नया भारत डेस्क : डार्क सर्कल की वजह से आपका चेहरा बेरंग और अजीब सा नजर आता है। ऐसे में जरूरी ये है कि आपको अपनी स्किन के लिए उन उपायों की मदद लेनी चाहिए जिससे ये डार्क सर्कल साफ हो जाएं। ऐसे में आप रसोई में रखी इन चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं जोकि आपकी आंखों के आस-पास के घेरे को कम करने में मददगार है। साथ ही ये झुर्रियों और झाइयों को भी कम करने वाला है जिससे डार्क सर्कल को कम करने में मददगार है। तो, आइए जानते हैं  डार्क सर्कल के लिए घरेलू उपाय। (Dark Circle Removal Tips)

डार्क सर्कल का घरेलू उपचार-Dark circle removal tips

1. डार्क सर्कल के लिए शहद और आलू जूस

डार्क सर्कल में आप शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। ये शहद पिग्मेंटेशन को कम करता है और इसे हल्का करने में मददगार है। ये आपके आंखों के नीचे डार्क सर्कल में कमी लाता है और फिर इसकी रंगत को सही करता है। तो, आपको करना ये है कि शहद को लें और इसे आलू जूस में मिला लें और इसे अपने आंखों के नीचे डार्क सर्कल पर लगाएं। फिर इसे कॉटन और गुलाब जल की मददसे साफ कर लें। ये डार्क सर्कल को कम कर देगा और रंगत निखार देगा। (Dark Circle Removal Tips)

2. कॉफी के लिए डार्क सर्कल

कॉफी के लिए डार्क सर्कल बेहद फायदेमंद है। ये स्किन की कई समस्याओं को कम करता है और रंगत में सुधार करता है। तो, आपको करना ये है कि डार्क सर्कल के लिए कॉफी में थोड़ा सा एलोवेरा मिला लें और फिर इसे अपनी आंखों के आस-पास लगाएं। थोड़ी देर इस एरिया में मसाज करें और इसे ऐसे ही रहने दें। इस प्रकार से ये आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को कम करने में मददगार है। तो, आप इस समस्या में इन दो चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप एलोवेरा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। (Dark Circle Removal Tips)