Vastu Tips: वास्तु के अनुसार क्यों भोजन की थाली में रोटियां परोसते समय नहीं रखते एक साथ तीन रोटियां, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण...

Vastu Tips: According to Vastu, why do not keep three rotis together while serving rotis in the plate of food, know religious and scientific reasons... Vastu Tips: वास्तु के अनुसार क्यों भोजन की थाली में रोटियां परोसते समय नहीं रखते एक साथ तीन रोटियां, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण...

Vastu Tips: वास्तु के अनुसार क्यों भोजन की थाली में रोटियां परोसते समय नहीं रखते एक साथ तीन रोटियां,  जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण...
Vastu Tips: वास्तु के अनुसार क्यों भोजन की थाली में रोटियां परोसते समय नहीं रखते एक साथ तीन रोटियां, जानें धार्मिक और वैज्ञानिक कारण...

Vastu Tips :

 

हिंदू धर्म (Hinduism) में कई सारी मान्यताएं प्रचलित हैं. जिनके पीछे कोई ना कोई वैज्ञानिक कारण (Scientific Reasons) जरूर होता है. कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें इसके पीछे के कारण नहीं पता होते हैं लेकिन उनका पालन जरूर करते हैं.  बहुत से लोग प्राचीन मान्यताओं को नहीं मानते, लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इनको मानते भी हैं. पूजा पाठ में 3 अंक को अक्सर अशुभ माना जाता है. (Vastu Tips)

नया भारत डेस्क : घर के बड़े-बुजुर्गों को आपने अक्सर ये कहते हुए सुना होगा कि थाली में तीन रोटी मत दो, तीन लड्डू मत निकालो प्लेट में। प्रसाद में भी कभी तीन फल नहीं चढ़ाया जाता है। आखिर इसकी वजह क्या है? हिंदू धर्म में हर चीज को कुछ मान्यताएं हैं, जो अक्सर हमें अपने बड़े बुजुर्गों से सुनने को मिलता है। जो हमारी संस्कृति में है और हमें अपने बुजुर्गों से सुनने को मिलता है। (Vastu Tips)

क्यों नहीं परोसते हैं थाली में 3 रोटियां?

ऐसी मान्यता है कि थाली में 3 रोटी रखने का मतलब मृतक का भोज लगाना होता है, अक्सर तेरहवीं संस्कार में आपने देखा होगा कि मृतक के लिए जो भोग निकालते हैं उसमें या तो 1 रोटी होती है या 3 रोटी रखी जाती है। ऐसे में जीवित व्यक्ति के भोजन में 3 रोटियां परोसना अशुभ माना जाता है। (Vastu Tips)

3 रोटियां परोसने के नुकसान

कहा जाता है कि जो थाली में तीन रोटियां लेकर खाता है उसके मन में दूसरे के लिए शत्रुता का भाव आता है, सिर्फ रोटी ही नहीं तीन लड्डू, तीन फल भी एक प्लेट में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की उम्र भी कम होती है। (Vastu Tips)

नंबर 3 को माना जाता है अशुभ

प्राचीन समय से ही पूजा पाठ में भी 3 अंक को अशुभ माना जाता है, पूजा या प्रसाद में कोई भी सामग्री 3 की संख्या में नहीं चढ़ाई जाती है। (Vastu Tips)

क्या कहता है विज्ञान?

विज्ञान की नजर में ऐसी कोई गिनती नहीं है लेकिन एक सामान्य व्यक्ति के लिए 1 कटोरी दाल, चावल और सब्जी के साथ 2 रोटी खाना पर्याप्त होता है, उससे लेकिन ऐसा जरूर है कि सामान्य व्यक्ति को एक कटोरी दाल, चावल और सब्जी के साथ दो रोटी खाना पर्याप्त होता है, ऐसे में तीसरी रोटी खाने से मोटापा बढ़ता है और स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी होती हैं। (Vastu Tips)

मान्यताओं के अनुसार

हिंदू धर्म में मान्यताओं के अनुसार थाली में 3 रोटियां रखना मृतक के भोजन के समान माना जाता है. क्योंकि जब किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके त्रयोदशी संस्कार से पहले भोजन की थाली में एक साथ 3 रोटियां रखने का चलन है. यह थाली मृतक को समर्पित की जाती है. इसे सिर्फ परोसने वाला ही देख सकता है. इसके अलावा कोई और नहीं.  (Vastu Tips)