itel Unveils S9 Pro : लांच हुआ 40 घंटे की बैटरी और AI नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर वाला ये सस्ता और किफायती ईयरबड्स, जाने कीमत...

itel Unveils S9 Pro: Launched, these cheap and affordable earbuds with features like 40 hours of battery and AI noise cancellation, know the price... itel Unveils S9 Pro : लांच हुआ 40 घंटे की बैटरी और AI नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर वाला ये सस्ता और किफायती ईयरबड्स, जाने कीमत...

itel Unveils S9 Pro : लांच हुआ 40 घंटे की बैटरी और AI नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर वाला ये सस्ता और किफायती ईयरबड्स, जाने कीमत...
itel Unveils S9 Pro : लांच हुआ 40 घंटे की बैटरी और AI नॉयज कैंसलेशन जैसे फीचर वाला ये सस्ता और किफायती ईयरबड्स, जाने कीमत...

itel Unveils S9 Pro: 

 

नया भारत डेस्क : सस्ती कीमत में ईयरबड्स खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए iTel ने भारत में iTel S9 Pro लॉन्च किए हैं. इनको कई उन्नत फीचर्स के साथ कम कीमत में लॉन्च किया गया है. इनमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ, ENC और कई फीचर्स दिए गए हैं. आइए इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लेते हैं. (itel Unveils S9 Pro)

कीमत और उपलब्धता

आईटेल एस9 प्रो की कीमत 799 रुपये है और इसे नेबुला ब्लैक और डार्क ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. यह देशभर के ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध है. (itel Unveils S9 Pro)

इयरबड्स में मिलेगा शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस

इसमें आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है. साथ ही शानदार ऑडियो एक्सपीरिएंस दिया गया है. यह इयरबड शानदार कनेक्टिविटी के साथ आता है. itel 9 Pro इयरबड्स में शानदार डिजाइन दी जाती है. इसमें 10mm बास बूस्ट ड्राइवर दिया गया है. इसमें इमर्सिव ऑडियो एडवेंचर मिलता है. इयरबड IPX5 वॉटर-रेसिस्टेंट डिजाइन के साथ आती है. मतलब इयरबड्स जल्द पानी और धूल से खराब नहीं होगा. (itel Unveils S9 Pro)

बैटरी और कनेक्टिविटी

इनमें 400mAh बैटरी यूनिट दी गई है जिसमें प्रत्येक ईयरबड 40mAh सेल के सपोर्ट पर काम करता है. कंपनी सिंगल चार्जिंग में 40 घंटे का बैकअप प्रदान करने का दावा करती है. इन्हें 10 मिनट की चार्जिंग में 100 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है. TWS इयरफोन ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करते हैं. (itel Unveils S9 Pro)