Unbelievable Recharge Offer : BSNL के इस प्लान ने बाकी कमपनियों की बोलती कर दी बंद! 3 महीने तक अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेगा सब कुछ बिलकुल मुफ्त, मात्र देने पड़ेंगे इतने रूपए...
Unbelievable Recharge Offer: This plan of BSNL has stopped speaking of other companies! With unlimited data for 3 months, everything will be absolutely free, you will have to pay only this much money. Unbelievable Recharge Offer : BSNL के इस प्लान ने बाकी कमपनियों की बोलती कर दी बंद! 3 महीने तक अनलिमिटेड डेटा के साथ मिलेगा सब कुछ बिलकुल मुफ्त, मात्र देने पड़ेंगे इतने रूपए...




Unbelievable Recharge Offer :
नया भारत डेस्क : बीएसएनएल अपने ग्राहकों को ज्यादा अच्छे और सस्ते रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। आज हम आपके लिए बीएसएनएल का एक बेहद ही सस्ता प्लान लेकर आये हैं। बीएसएनएल के इस प्लान को रिचार्ज कराने के बाद आपकी रोजाना डेटा खत्म होने की तकलीफ कम हो जाएगी। क्योंकि बीएसएनएल के इस सस्ते प्लान में आपको रोजाना 3 जीबी डेटा ऑफर किया जा रहा है। (Unbelievable Recharge Offer)
इतना डेटा एक दिन के लिए काफी होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि बीएसएनएल के इस प्लान में आप रातभर अनलिमिटेड डेटा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। तो आईये इसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं। (Unbelievable Recharge Offer)
BSNL Work from Home STV 599
बीएसएनएल का ये प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, यानि आप लगभग 3 महीने तक इस्तेमाल कर सकते हैं। इंटरनेट डेटा की बात करें तो इसमें प्रति दिन 3 GB डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। 3GB की सीमा पूरी होने के बाद, गति 40kbps तक कम हो जाती है। बीएसएनएल के प्लान में एमटीएनएल नेटवर्क सहित किसी भी नेटवर्क पर प्रति दिन 100 मुफ्त एसएमएस भी मिलता है। STV 599 को BSNL की वेबसाइट या सेल्फ-केयर एक्टिवेशन के माध्यम से एक्टिव किया जा सकता है। (Unbelievable Recharge Offer)