Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर होगी खुशियों की बारिश, बनेंगे ये कई दुर्लभ संयोग, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, जाने शुभ मुहूर्त और उपाय...
Akshaya Tritiya 2023: There will be rain of happiness on Akshaya Tritiya, many rare coincidences will be made, do these measures to get money, know auspicious time and measures... Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर होगी खुशियों की बारिश, बनेंगे ये कई दुर्लभ संयोग, धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय, जाने शुभ मुहूर्त और उपाय...




Akshaya Tritiya 2023 Upay :
नया भारत डेस्क : 22 अप्रैल 2023, शनिवार को अक्षय तृतीया पड़ रही है। पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है। हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया को बहुत ही खास माना जाता है। किसी भी मांगलिक कार्यों के लिए ये दिन शुभ होता है। (Akshaya Tritiya 2023 Upay)
यही वजह है कि लोग अक्षय तृतीया के दिन बिना मुहूर्त देखे ही विवाह, गृह प्रवेश, नए व्यापार की शुरुआत, धार्मिक अनुष्ठान और पूजा-पाठ आदि करते हैं। सोना खरीदने के लिए भी ये तिथि सबसे शुभ मानी जाती है। अक्षय तृतीया के दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया पर कुछ उपाय भी बेहद शुभ फल देने वाले होते हैं। चलिए जानते हैं मां लक्ष्मी की कृपा पाने अक्षय तृतीया पर कौन से उपाय करने चाहिए… (Akshaya Tritiya 2023 Upay)
धन प्राप्ति के लिए उपाय
दीपावली की ही तरह अक्षय तृतीया के दिन भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है और घर धन-धान्य से भरा रहता है। ऐसे में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए अक्षय तृतीया पर गुलाबी फूल अर्पित करें। इसके अलावा नई स्फटिक की माला अर्पित करें। यदि नई माला न मिले तो पुरानी स्फटिक की माला को गंगाजल में धोकर अर्पित कर सकते हैं। ऐसा करने से जीवन में धन-समृद्धि का प्राप्ति होगी। (Akshaya Tritiya 2023 Upay)
बरकत के लिए
अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। इससे बरकत आती है। अगर आप भी बरकत चाहते हैं तो इस दिन सोने या चांदी से बनी लक्ष्मी की चरण पादुका लाकर घर में रखें और इसकी नियमित पूजा करें। इससे घर हमेशा धन-धान्य से भरा रहेगा, क्योंकि जहां मां लक्ष्मी के चरण पड़ते हैं वहां कभी भी धन का अभाव नहीं रहता है। (Akshaya Tritiya 2023 Upay)
आर्थिक परेशानियों को दूर करने के लिए
अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से मां लक्ष्मी की पूजा करें। ऐसा करने से आर्थिक परेशानियां दूर होती हैं। इसके अलावा इस दिन पूजा स्थान पर एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। (Akshaya Tritiya 2023 Upay)
दान जरूर करें
अक्षय तृतीया पर दान-पुण्य करना शुभ माना जाता है। इस दिन दान देने वाला सूर्य लोक को प्राप्त होता है, इसलिए अपनी क्षमता अनुसार कुछ दान जरूर करें। (Akshaya Tritiya 2023 Upay)
पूजा घर में रखें 11 कौड़ियां
अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियां, फिर इन्हें एक स्वच्छ लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रख दें। इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है।