हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लोकमान्य तिलक कंगोली में बजरंग बली मंदिर के लिए हुआ भूमिपूजन




हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लोकमान्य तिलक कंगोली में बजरंग बली मंदिर के लिए हुआ भूमिपूजन
राम वनगमन पथ से २ किमी दूर बजरंग पथ मार्ग पहाड़ी पर बनेगा बजरंगबली का भव्य मंदिर
जगदलपुर l हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर लोकमान्य तिलक वार्ड कंगोली पल्ली बायपास बजरंग पथ मार्ग में डोंगरीपारा के सनातनियों ने बजरंगबली मंदिर बनवाने भूमिपूजन किया गया जिस उपरांत रामायण विशेष पूजा कर प्रसाद वितरण किया गया l राम वनगमन पथ से पल्ली बायपास बजरंग पथ मार्ग पर कंगोली डोंगरीपारा में जलनी माता चौक पर जलनी माता मंदिर व समीप शिव मंदिर स्थित है, व अब नवीन मंदिर बजरंगबली को समर्पित होगा l
इस कार्य में रामचरण साहू,सुंदर सारवा,बापी घोष,वेंकट सोनी,ओम प्रकाश सिंह,रमेश यादव,सुशील मौर्य,रोहन घोष,भुवनेश्वर ध्रूव,योगेश ठाकुर,कंचन नागवंशी,बबीता साहू,आरती त्रिपाठी,माया सिंह,साधना साहू,चंपा नाग,शैल साहू,मंजू सिंह,वंदना राठौर,माया यादव,कजरी मौर्य व अन्य स्थानीय जन उपस्तिथ थे l