संकुल स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण का शुभारंभ

संकुल स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण का शुभारंभ
संकुल स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण का शुभारंभ

बलरामपुर  - जिले के वाड्रफनगर विकासखण्ड के  पेंडारी /कोटराही में चार दिवसीय संकुल स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मकता प्रशिक्षण का शुभारंभ संकुल प्राचार्य  अरूण जायसवाल जी के मार्गदर्शन में हुआ। सर्व प्रथम माँ सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर वंदना गीत गाया गया। तत्पश्चात संकुल समन्वय पेंडारी /कोटराही  मुकेश कश्यप एवं  मनीष तिवारी जी के उद्बोधन से प्रारंभ हुआ । जिसमें मास्टर ट्रेनर धनपत आयाम, सुनील जायसवाल, रमेश कुमार साकेत, पहलू राम कुशवाहा के द्वारा चार दिवसीय FLN प्रशिक्षण क्रमशः संपन्न कराया गया। जिसमें निपुण भारत मिशन पर विस्तृत चर्चा किया गया मूलभूत साक्षरता के कमियों। कारणो व उपाय पर चर्चा किया गया। मौखिक भाषा विकास पर चर्चा किया गया। साथ ही गतिविधि आधारित शिक्षा खेल खेल में शिक्षा पर गतिविधि कराया गया । प्रतिभागियों द्वारा सक्रिय सहभागिता निभाया गया।