ग्राम अंधला में पुरानी रंजिश पर मारपीट,लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज।

ग्राम अंधला में पुरानी रंजिश पर मारपीट,लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज।
ग्राम अंधला में पुरानी रंजिश पर मारपीट,लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज।

लखनपुर नयाभारत सितेश सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अंधला में पुराने रंजिश पर मारपीट होने के मामले में पुलिस ने एफआईआर किया है। पुलिस ने बताया कि निरंजन तिग्गा 50 वर्ष निवासी अंधला उरांवपारा के साथ आरोपी करसू मिंज के द्वारा धक्का देकर मारपीट की गई थी। जिससे निरंजन तिग्गा को गंभीर चोटें आई है घायल की पत्नी की शिकयत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506, 323 के तहत अपराध दर्ज किया है।