बांध में गिरे युवक की हुई मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

बांध में गिरे युवक की हुई मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।
बांध में गिरे युवक की हुई मौत, मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस।

 

 

नयाभारत लखनपुर सितेश सिरदार :–कुन्नी चौकी के ग्राम पंचायत लब्जी के कुरमेन बांध में डूबने से राजेश मझवार पिता राम मझवार 18 वर्ष की मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार राजेश मझवार शविवार को अपरान्ह करीब साढ़े तीन बजे गुडाखू लेकर कुरमेन बांध की ओर गया था। जहां पैर फिसने से वह बांध में गिर गया। समीप में ही कपड़े धो रही महिलाओं उसे किसी प्रकार बाहर निकाला, मगर तब तक उसकी मौत हो गई। दूसरे दिन आज रविवार को पुलिस ने पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।