मनरेगा कर्मचारीयों ने दो सूत्रीय मांगो को लेकर किया जिला स्तरीय बाइक रैली

मनरेगा कर्मचारीयों ने दो सूत्रीय मांगो को लेकर  किया जिला स्तरीय बाइक रैली
मनरेगा कर्मचारीयों ने दो सूत्रीय मांगो को लेकर किया जिला स्तरीय बाइक रैली

सुकमा -छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय आवाहन पर दिनांक 04/04/2022 से छत्तीसगढ़ के समस्त 28 जिलों के समस्त मनरेगा कर्मी (अधिकारी /कर्मचारी/रोजगार सहायक) अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।

मनरेगा कर्मीयो की दो सूत्रीय मांग

1.चुनावी जन घोषणा पत्र को आत्मसात करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों का नियमितकरण किया जाए।

2. नियम्तिकरण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्राम रोजगार सहायकों का वेतनमान निर्धारण करते हुए समस्त मनरेगा कर्मियों पर सिविल सेवा नियम 1966 के साथ पंचायत कर्मी नियमावली लागू किया जाए।

 

मनरेगा कर्मियों ने जानकारी देते हुए कहा की छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मनरेगा कर्मचारीयों के दो सूत्री मांगों पर किसी भी प्रकार से विचार नही किया जा रहा है।जिस वजह से दिनांक 19/ 04/2020से 21/04/2022 तक पूरे जिले भर में मनरेगा करचारियो द्वारा बाइक रैली करने का फैसला।

आज दिनांक 19/04/2020 को सुकमा जिले के दोरनापाल से अपनी मांगो को ले कर नारेबाजी करते हुए जिला स्तरीय बाइक रैली की शुरुवात करते हुए ग्राम दुब्बाटोटा, मिसमा,चिकपाल, केरलापाल, रामाराम मंदिर में दर्शन करने के पश्चात गोंगला होते हुए बाजार पारा धरना स्थल सुकमा से कुम्हाररास , झापरा,भेलवापाल,कोकरपाल, बुढ़दी,कस्तूरी,कोडरिपाल, तालनार,नेतानार,पुसपाल, कोकावाड़ा, लेदा,तोंगापाल, कुकानार, रोकेल, छिंदगढ़, पाकेला,चिपुरपाल,से मुर्रेपाल होते हुए धरना स्थल सुकमा में वापसी की। जब तक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करती तब तक हमारा अदोलन जारी रहेगा।