पक्की सड़क से जुड़ेंगे नक्सलगढ़ के गांव

पक्की सड़क से जुड़ेंगे नक्सलगढ़ के गांव
पक्की सड़क से जुड़ेंगे नक्सलगढ़ के गांव

पक्की सड़क से जुड़ेंगे नक्सलगढ़ के गांव

सड़क निर्माण का भूमिपूजन किया मंत्री ने, संसदीय सचिव तथा विधायक रहे मौजूद

जगदलपुर। विधानसभा क्षेत्र जगदलपुर के ग्राम पंचायत कनकापाल में झीरम से एलंगनार- उरुकपाल- कान्दानार तक बीटी सड़क निर्माण के लिए रविवार को भूमिपूजन किया गया। लगभग 11 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस सड़क से नक्सलगढ़ के गांव जुड़ जाएंगे। लंबे समय से इलाके के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीण इस सड़क निर्माण की मांग कर रहे थे।

 

भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने राज्य सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी।  उन्होने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में बस्तर तथा राज्य के तीव्र गति से विकास होने की बात कही। कार्यक्रम में मौजूद संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन तथा चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने भी संबोधन दिया।

कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष देवती बाई नाग, ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण कश्यप, हरि कवासी, जनपद सदस्य मनीषा कश्यप, कनकापाल सरपंच जितेन्द्र मंडावी, सुकुलधर, विजय नाग, देऊराम नाग, ब्लॉक अध्यक्ष दरभा बीर सिंह बघेल, शोभाराम, अशोक चौहान, सुकालू नाग, तुलसी राम मड़कामी, राजेश नाग, परदेशी, जितेन्द्र चौहान, गोविंद भदौरिया, पिंकू ठाकुर, कांट्रेक्टर विनोद सिंह, एसएसपी जितेन्द्र मीणा, पीएमजीएसवाय के ईई, राजेश राय, हेमू उपाध्याय, गौरनाथ नाग, सूर्या पाणि, सुखराम नाग, संतोष सिंह आदि मौजूद थे।