स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन।
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन।

लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर के ग्रामीण क्षेत्र गुमगरा लहपटरा कुन्नी में ब्लॉक लेवल हेल्थ मेले का किया गया आयोजन, सीएमओ के निर्देश अनुसार खंड चिकित्सा अधिकारी बीएमओ डॉ पी एस मार्को के द्वारा सोमवार 18 अप्रैल को लखनपुर सीएचसी 84, गुमगरा पीएचसी 352, लहपटरा पीएचसी 251, कुन्नी पीएचसी 135,टोटल 822 लोगों का उपचार कर दवाइयां बांटी गई जिसमें मुख्य रुप से डॉक्टर आकांक्षा सीएचओ साहू सुपरवाइजर मुन्नी मुखर्जी, सीबी पटेल चौहान, अनिमेष दास, अन्ना जयंती व अन्य उपस्थित रहे।