CG:बेमेतरा आबकारी विभाग की जबरदस्त कार्यवाही..मारो नारायणपुर मार्ग में एक कार से 192नग अवैध शराब के साथ03आरोपी गिरफ्तार... 21120 शराब व 1 लाख 10हजार का कार जप्त.. आबकारी उप निरीक्षक निवेदिता मिश्रा के द्वारा बड़ी कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सी आर साहू ,सहायक आबकारी अधिकारी नितिन खंडूजा के मार्गदर्शन में दिनांक 17 मई को आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा मारो नारायणपुर मार्ग ,थाना नांदघाट,जिला बेमेतरा ,में आरोपी राजा बंजारे, युवराज धृतलहरे तथा अजय देशलहरे को जो अपने चार पहिया वाहन में सवार थे और अस्थाई रूप से लगाए गए नाके पर संदिग्धता तथा मुखबिर सूचना के आधार पर रोका तथा उन सभी की तथा उसके चार पहिया वाहन रंग सफेद वाहन क्रमांक सीजी04 kx6792 की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे में उनके चार पहिया वाहन से वाली कमशः 96-96 नग पाव देशी मदिरा मसाला दो सफेद प्लास्टिक बोरे में भरी , कुल मात्रा - 192नग पाव (34.56 बल्क लीटर देशी मदिरा मसाला )शराब जब्त की गई जिसका बाजार मूल्य मूल्य 21120 रूपया तथा जब्त वाहन चार पहिया का बाजार मूल्य 1 लाख 10 हजार रूपया आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम1915 संशोधित 2011 की धारा34 (1)क,34(2) 59.(क)के तहत प्रकरण मौके दर्ज कर विवेचना की जा रही है उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त नवागढ़ प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा के साथ आब.उपनिरीक्षक वीणा भंडारी वृत्त बेमेतरा , आरक्षक महेंद्र नाग आरक्षक संतोष कुमार अहिरवार एवं वाहन चालक सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।
अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 9821092076 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।