महापौर सफीरा साहू ने घर पहुंच हितग्राही को दिया राशन कार्ड : मुख्यमंत्री मितान योजना मे नागरिक को मिला राशन कार्ड का लाभ...




मुख्यमंत्री मितान योजना मे नागरिक को मिला राशन कार्ड का लाभ
महापौर सफीरा साहू ने घर पहुंच हितग्राही को दिया राशन कार्ड
जगदलपुर। मुख्यमंत्री मितान योजना क्रियान्वयन के तहत लोगों को इसका लाभ सभी वर्गों को मिल रहा है इस योजना की त्वरित प्रक्रिया देख जनता में खुशी की लहर है,लोगों ने राहत की सांस ली है कि जो काम दर-दर भटकने के बाद भी नहीं हो पाते थे अब घर बैठे समय पर हो जाएंगे।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत अब लोगों को घर बैठे राशन कार्ड मिलने की सुविधा प्रारंभ हो गई है ,मितान योजना मे लोगों द्वारा जीरो अप्वाइंटमेंट बुकिंग के तहत अपना राशन कार्ड बनाने संबंधित लाभ ले सकते हैं।
इस योजना की जानकारी मिलते ही जगदलपुर शांति नगर वार्ड निवासी संध्या भदौरिया व सुनीता कुमाझारिया निवासी मदन मोहन मालवीय वार्ड ने अपनी एपीएल राशन कार्ड बनवाने के लिए टोल फ्री नंबर 14545/जीरो अप्वाइंटमेंट बुकिंग के तहत राशन कार्ड के लिए आवेदन किया था । जिनका राशन कार्ड बनने उपरांत महापौर सफीरा साहू मितान बनकर संध्या भदौरिया शांति नगर वार्ड , सुनीता कुमाझारिया के घर पर एपीएल राशन कार्ड लेकर पहुंच गए !
यह देख संध्या भदोरिया , सुनीता कुमाझारिया की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उन्हें विश्वास नहीं हो रहा था कि आखिर इतने कम समय में राशन कार्ड कैसे उनके हाथ में आ गया, उन्होंने इसकी जानकारी परिवार के सभी सदस्यों को देने के साथ ही अड़ोस पड़ोस को भी दी और सब ने हैरानी जाहिर की लेकिन यह सच था।
अन्य लोगों ने भी इस योजना के माध्यम से काम कराने की बात कही महापौर सफीरा साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बधेल ने नागरिकों के सेवाओं मे घर पहुंच सेवा के लिए मितान योजना का शुरुआत किया गया ,जिसमे नगर निगम मे इस योजना के सफलतम क्रियान्वयन करते हुये अब लोगों को राशन कार्ड आवेदक को घर पहुंच सेवा देते आवेदक के घर पहुंच मितान द्वारा राशन कार्ड दिया गया।
योजना बेहद लाभकारी है इसके हितग्राहियों को अब कही भटकना नहीं पड़ेगा, समय पर काम होगा । राशन कार्ड मिल जाने के बाद नागरिक संध्या भदोरिया ,सुनीता ने कैसे अपनी खुशी व्यक्त की और इस योजना को शुरू करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का धन्यवाद किया।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री मितान योजना शुरू की गई है ताकि लोगों का काम समय पर हो सके उन्हें कार्यालयों में बेवजह भटकना न पड़े और उन्हें घर पहुच सेवा मिल सके।
इस दौरान राजस्व सभापति राजेश राय ,उदयनाथ जेंम्स,सुशीला बघेल ,पार्षद ललिता राव ,श्वेता बघेल , सूर्या पानी ,आयुक्त केएस पैकरा ,राजस्व अधिकारी मीनाक्षी नाग,व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।