बास्तानर ग्राम कवनर दुर्वा पारा में बिजली की सुविधा नहीं : बामन कश्यप ने सभी लोगों के साथ मिलकर बिजली कार्यालय कोडेनार में आवेदन दिया गया, अब तक कोई मदद नहीं मिला

बास्तानर ग्राम कवनर दुर्वा पारा में बिजली की सुविधा नहीं : बामन कश्यप ने सभी लोगों के साथ मिलकर बिजली कार्यालय कोडेनार में आवेदन दिया गया, अब तक कोई मदद नहीं मिला
बास्तानर ग्राम कवनर दुर्वा पारा में बिजली की सुविधा नहीं : बामन कश्यप ने सभी लोगों के साथ मिलकर बिजली कार्यालय कोडेनार में आवेदन दिया गया, अब तक कोई मदद नहीं मिला

बास्तानर ग्राम कवनर दुर्वा पारा में बिजली की सुविधा नहीं : बामन कश्यप ने सभी लोगों के साथ मिलकर बिजली कार्यालय कोडेनार में आवेदन दिया गया, अब तक कोई मदद नहीं मिला

जगदलपुर / बास्तानर। ग्राम पंचायत छोटे किलेपाल तहसील बास्तानर जिला बस्तर ग्राम कवनर दुर्वा पारा हमारा परा में बिजली की सुविधा नहीं है इसीलिये हम लोगों के द्वार बिजली कार्यालय कोडेनार में आवेदन दिया गया था।

बिजली कार्यालय के अधिकारी ने हम पंचायत से लिखवा के लाने के लिए कहा उसके बाद विधायक से साइन करवने को कहा फिर जगदलपुर हेड ऑफिस में बिजली विभाग के अधिकारी पांडे सर से आदेश मांग कर लाने को कहा वह भी करके हमने दिया पांडे सर बोले की फॉर्म भर के कोडेनार ऑफिस में जमा कर दो।

लेकिन हम लोगों ने फॉर्म भर के जमा करने के लिए कोडेनार बिजली ऑफिस गए तो वह अधिकारी ने फॉर्म को नहीं लेकर तुम्हारा काम करवा रहे हैं यही बोलकर हमेशा हमें बहाना बनाते हैं जब भी जाते हैं तो कुछ न कुछ परेशानियां बता कर हमें भेज देते हैं।