CG BEMETARA:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ जैन भवन मे कार्यक्रम..देवकर जैन महिला मण्डल द्वारा किया गया विविध कार्यक्रम

CG BEMETARA:अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ जैन भवन मे कार्यक्रम..देवकर जैन महिला मण्डल द्वारा किया गया विविध कार्यक्रम

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवकर):नगर देवकर के जैन महिला मंडल द्वारा विगत आठ मार्च को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य मे जैन भवन गांधी चौक देवकर मे कई विविध कायॆक्रम आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य रूप से नारी सशक्तिकरण के ऊपर चित्र पोस्टर बनाना,बारह भावना मे दो मिनट का अपने अपने विचार व्यक्त करना,आदि आयोजित इस कार्यक्रम में देवकर के बहूत महिला मण्डली ने बढ़चढ हिस्सा लिया और अपनी अपनी प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया। 

आयोजित यह कायॆक्रम केशरिया कायॆ शाला के तहत आयोजित किया गया था जो पुरी तरह सफल रहा आयोजित इस कार्यक्रम में हिस्सा लिये सभी प्रतियोगियों ने नारी सशक्तिकरण के ऊपर चित्र बना कर स्लोगन लिखा था जो बहूत सुंदर आकॆषक,मनमोहक था साथ ही साथ महिलाओं ने दो मिनट में अपनी अपनी विचार व्यक्त किये जो बहूत दिल को छुलेने वाली थी 

इन सभी कायॆक्रमो ,प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, स्थान पर रहे महिलाओं को विशेष पुरस्कार दिया गया एवं बाकी सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया आयोजित इस कार्यक्रम का सभी महिलाओं ने जोरदार तारिफ करते हुऐ खुशी का इजहार किया और कहा की अपने अपने प्रतिभाओं को दिखाने का यह बहूत अच्छा मंच और कायॆक्रम माध्यम बन गया है

आयोजित इस कार्यक्रम का संचालन श्री मति मन्जू बोरा और श्री मति मोनिका बोरा ने किया,कायॆक्रम मे हिस्सा लेने वाले एवं विजेता प्रतियोगियों में पोस्टर प्रदर्शनी _ प्रथम नेहा बडेर,दुसरे स्थान पर कल्पना बोरा,तृतीय स्थान पर,सौम्या बोरा, बारह भावना एवं नारी सशक्तिकरण के ऊपर विचार मे प्रथम-अनिता सुराना,दुसरे स्थान पर गीता बडेर, तृतीय प्रतिभा बोरा,थी सांत्वना पुरस्कार पाने वाले-संजना बडेर,डाली बडेर , ,सरिता रीढ़, किरण रीढ़, लक्ष्मी बोरा, नमिता सुराना, भगवती बोरा, समता बोरा, अंजना बोरा, कान्ता बोरा, रिसाली बोरा,सिद्धी बोरा, भावना बोरा,

आयोजित इस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण मन्जू बोरा, मोनिका बोरा के सौजन्य से किया गया आगामी समय मे और भी ऐसे रोचक, ज्ञान वधॆक,अपने अपने प्रतिभाओं को उभारने वाला कायॆक्रम आयोजित किया जावेगा ।