CG BEMETARA:कोदवा-बुडे़रा के बीच अज्ञात वाहन के टक्कर से बाइक सवार.26 वर्षीय युवक का दर्दनाक मौत...मृतक मनियारी का रहने वाला..अज्ञात ट्रक का पुलिस कर रही है तलाशी..देवकर पुलिस चौकी का मामला




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा(देवरबीजा):बेमेतरा जिले के देवकर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुड़ेरा -कोदवा के बीच रात को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार का दर्दनाक मौत सूचना मिलने पर देवकर चौकी स्टाफ पहुंचे तत्काल
बता दे की बुडेरा एवं कोदवा के बीच रात करीब 7:00 से 8:00 बजेअज्ञात ट्रक के चपेट में आने से मनियारी निवासी दादू चक्रधारी उम्र 26 साल को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मारा जिसका दर्दनाक मौत हो गया
देवकर चौकी प्रभारी टी आर कोसिमा ने Nayabharat.live को बताया कि चक्रधारी राखी जोबा से कोई कार्यक्रम से वापस लौट रहा था जो बुड़ेरा कोदवा के पास था तेज रफ्तार अज्ञात वाहन अपने चपेट में ले लिया जिसमें दर्दनाक मौत बाइक सवार का हो गया नया गाडी में था युवक सूचना मिलने पर हमारी चौकी स्टॉप तत्काल पहुंचकर शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां पीएम के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया और अज्ञात ट्रक का तलाशी जारी.है सीसीटीवी फुटेज देखा जायेगा
गौरतलब हो कि बुडेरा और कोदवा रोड में आए दिन सड़क दुर्घटना बहुत ज्यादा होता रहता है रात को दौडती है तेज रफ्तार में गाडियां