Bemetara Violence: विधायक दल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पहुंचे साजा के बिरनपुर.... भुनेश्वर को दी श्रद्धांजलि....पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा एक व्यक्ति अंजोर यदू जो आज खुलेआम घुम रहा है और मंत्रीजी का उसको मिल रहा है संरक्षण...

Bemetara Violence: विधायक दल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पहुंचे साजा के  बिरनपुर.... भुनेश्वर को दी श्रद्धांजलि....पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा एक व्यक्ति अंजोर यदू जो आज खुलेआम घुम रहा है और मंत्रीजी का उसको मिल रहा है संरक्षण...
Bemetara Violence: विधायक दल के साथ पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह पहुंचे साजा के बिरनपुर.... भुनेश्वर को दी श्रद्धांजलि....पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा एक व्यक्ति अंजोर यदू जो आज खुलेआम घुम रहा है और मंत्रीजी का उसको मिल रहा है संरक्षण...

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज विधायक दल की टीम के साथ बेमेतरा पहुंचे वहां उन्होंने पिछले दिनों हुई बि‍रनपुर हिंसा के पीडितों से मुलाकात की और उन्हें आश्वस्त किया कि हिंसा के अपराधियों को कड़ी सजा दिलाकर उन्हें न्याय दिलाने के लिए पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके साथ खड़ी है।

बिरनपुर में हिंसा और बवाल खत्म हो गया. लेकिन राजनीति का दौर बदस्तूर जारी है बीजेपी नेताओं का दल बिरनपुर पहुंचा. इस दल की अगुवाई पूर्व सीएम रमन सिंह और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल कर रहे थे. नेताओं के दल में भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता शामिल थे. बिरनपुर पहुंचने के पहले कई बीजेपी नेताओं को पुलिस ने कंतेली में रोक दिया.लेकिन बाकी नेता रमन सिंह के साथ बिरनपुर पहुंचे. इस दौरान रमन सिंह ने बेमेतरा हिंसा में मारे गए युवक भुनेश्वर साहू को श्रद्धांजलि दी......

पूर्व सीएम रमन सिंह ने कहा कि" बेमेतरा में तुष्टिकरण की राजनीति हो रही है.जो नाम पीड़ित परिवार ने दिया है. उसमें 11 लोगों पर कार्रवाई हुई. बाकी लोगों को छोड़ दिया गया है. साहू समाज के लोगों पर 36 से ज्यादा केस बन चुके हैं. यहां लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है. लोगों को आतंकित किया जा रहा है. गांव वालों की बातें सुनकर आंख में आंसू आ जाता है. मैं यहां के वरिष्ठ अधिकारियों से कहना चाहता हूं कि भुनेश्वर साहू के परिवार की मांगों को पूरा करें. जो भी दोषी हैं. उनके खिलाफ कार्रवाई करें. जो गुनहगार हैं. उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. सभी पुलिसकर्मियों को इस ओर सोचना चाहिए. भेदभाव को भुलाकर राजीनितक चश्मे को हटाकर पुलिस को काम करना चाहिए. परिवार अंजोर.यदु का नाम ले रहा है. लेकिन वह खुलेआम घूम रहा है. मंत्रीजी को उसका संरक्षण मिला हुआ है

साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बि‍रनपुर को छावनी बनाया गया और आतंकित किया जा रहा है। गांव के लोगों की बातें सुनकर आंख से आंसू आ जाते हैं आज ऐसी परिस्थिति यहां भूपेश बघेल की सरकार ने निर्मित कर दी है, ऐसी ओछी राजनीति पूरे देश में नहीं देखी गई।