Azgar Ka Video: 12 घंटे शिकार को दबोचकर पेड़ पर झूलता रहा अजगर, उसके बाद जो हुआ उसे देख हिल जाएगी दिमाग की नसें- देखें वीडियो....
Azgar Ka Video: The python kept swinging on the tree after catching its prey for 12 hours, what happened after that will shake your mind - watch the video.... Azgar Ka Video: 12 घंटे शिकार को दबोचकर पेड़ पर झूलता रहा अजगर, उसके बाद जो हुआ उसे देख हिल जाएगी दिमाग की नसें- देखें वीडियो....




Azgar Ka Video :
नया भारत डेस्क : शेर, चीता, हाथी, बंदर और अजगर से जुड़े वीडियो हमेशा ही ध्यान खींचने का काम करते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो किसी को भी हैरत में डाल सकता है. यह नजारा है पेड़ पर लटके अजगर का, जिसने शिकार को मुंह में दबोच लिया और लगातार कई घंटों तक लटका रहा है. (Azgar Ka Video)
शिकार के साथ झूलने लगा अजगर
सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो को देख मालूम होता है कि अजगर ने पहले जमीन पर शिकार किया होगा और फिर उसे लेकर पेड़ पर चढ़ रहा होगा. अजगर को शिकार पूरा निगलने के लिए जाना जाता है. इसमें भी ऐसा ही दिख रहा है. पेड़ पर चढ़ते हुए लगता है अजगर ने बैलेंस खो दिया होगा. (Azgar Ka Video)
इंस्टाग्राम पर देखें यह वीडियो: