Trending Viral Video: बच्चे की कीचड़ भरी हालत का IPS ने शेयर किया मजेदार वीडियो, फिर पूछा ऐसा सवाल- देखे पूरा विडियो....
Trending Viral Video: IPS shared a funny video of the muddy condition of the child, then asked such a question - watch the full video.... Trending Viral Video: बच्चे की कीचड़ भरी हालत का IPS ने शेयर किया मजेदार वीडियो, फिर पूछा ऐसा सवाल- देखे पूरा विडियो....




Trending Viral VIDEO :
नया भारत डेस्क : बचपन का समय जिंदगी का सबसे सुखद और मजेदार समय होता है, जिसमें बस मस्ती ही मस्ती होती है. हालांकि इस मस्ती के चक्कर में अक्सर बच्चे अपने माता-पिता से खूब पिटाई भी खाते हैं, लेकिन फिर थोड़ी ही देर में वो उन चीजों को भूल जाते हैं और फिर से उसी काम में लग जाते हैं, जिसके लिए डांट और मार खाया होता है. बड़े हो जाने पर बचपन की वो शैतानियों लोगों को बहुत याद आती हैं और जब वही शैतानियां करते उन्हें कोई बच्चा दिख जाता है तो फिर उन्हें अपने दिन याद आने लगते हैं. (Trending Viral VIDEO)
दरअसल, नवनीत सिकेरा ने सोशल मीडिया पर एक बच्चे का वीडियो शेयर किया है, जो बहुत ही मजेदार है. इस वीडियो में बच्चा पूरी तरह से कीचड़ से नहाया हुआ नजर आता है. उसके कपड़े पूरे मटमैले हो गए हैं और उसके शरीर पर भी बस गीली मिट्टी ही दिखाई दे रही है. इस दौरान उसने अपने एक हाथ में अपना पैंट पकड़ा हुआ है, जबकि दूसरे हाथ में चप्पल ली हुई है. वीडियो में आप देख सकते हैं (Trending Viral VIDEO)
देखिए मजेदार वीडियो
कितनी बार ऐसे घर पहुंचे हैं बचपन में और उसके बाद किस शस्त्र से स्वागत हुआ है? ????
— Navniet Sekera (@navsekera) January 7, 2024
????????????????#SundayFunday pic.twitter.com/dKPxLvz6mS