Success Story : कोचिंग छोड़कर खुद की कड़ी मेहनत से पास की UPSC, आज IAS बनकर किया नाम रोशन....
Success Story: Passed UPSC with hard work after leaving coaching, today made a name for herself by becoming IAS.... Success Story : कोचिंग छोड़कर खुद की कड़ी मेहनत से पास की UPSC, आज IAS बनकर किया नाम रोशन....
Success Story :
नया भारत डेस्क : अक्सर हमने लोगों को यह कहते सुना है कि पढ़े-लिखे या पैसे वालों के बच्चों को ही बड़ी सरकारी नौकरियां मिलती है। लेकिन यह कहना तब झूठा साबित हो गया। संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा को सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है। लाखों अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी करते हैं और इसे पास कर प्रशासनिक सेवा में शामिल होने का सपना देखते हैं। हालांकि प्रतिवर्ष लाखों में से कुछ ही अभ्यर्थी यूपीएससी की परीक्षा (upsc exam) पास कर पाते हैं। (Success Story)
इन्हीं कुछ अभ्यर्थियों में महिलाओं की भी सहभागिता है। लड़कियां भी प्रशासनिक सेवा में शामिल होने के सपने को लिए कड़ा परिश्रम करती हैं और परीक्षा पास करके आईएएस-पीसीएस बनती हैं। इन्हीं महिला अधिकारियों में एक नाम आईएएस मुस्कान डागर(IAS Muskaan Dagar) का है। मुस्कान डागर की सफलता की कहानी रोचक होने के साथ ही प्रेरणादायक भी है। (Success Story)
कौन हैं मुस्कान डागर
मुस्कान डागर एक आईएएस अधिकारी हैं, जो हरियाणा में झज्जर के सेहलंगा गांव की रहने वाली हैं। (Success Story)
मुस्कान का जीवन परिचय और शिक्षा
मुस्कान ने अपने जिले से शुरुआती स्कूली शिक्षा पूरी की और बाद में दिल्ली के हिंदू कॉलेज से बीएससी में स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा देने का निर्णय लेते हुए तैयारी शुरू कर दी। (Success Story)
बिना कोचिंग पास की मुस्कान ने UPSC परीक्षा
मुस्कान ने यूपीएससी की तैयारी की और परीक्षा दी, हालांकि उन्हें 474 रैंक हासिल हुई। मुस्कान ने परीक्षा में अच्छी रैंक लाने के लिए अधिक मेहनत की और इस वर्ष यूपीएससी ऑल इंडिया रैंक 72 प्राप्त की।
मुस्कान ने शुरुआत ने महज चार महीने की कोचिंग की लेकिन बाद में उन्होंने कोचिंग छोड़कर खुद से ही पढ़ाई पर ध्यान दिया।(Success Story)
Sandeep Kumar
