Teacher Ka Dance: छोटे बच्चों संग पतली कमरिया गाने पर क्लास में टीचर ने किया इतना धांसू डांस, बच्चे भी कूदे 'हाय-हाय'- देखें वीडियो...
Teacher Ka Dance: On the song Patli Kamariya with small children, the teacher did so much dance in the class, the children also jumped 'Hi-Hi'- watch the video... Teacher Ka Dance: छोटे बच्चों संग पतली कमरिया गाने पर क्लास में टीचर ने किया इतना धांसू डांस, बच्चे भी कूदे 'हाय-हाय'- देखें वीडियो...




Teacher Ka Dance:
नया भारत डेस्क : अक्सर बच्चों का मन पढ़ाई में लगाने के लिए टीचर बच्चों के साथ खेल-कूद या फिर डांस एक्टिविटी आदि भी रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्यूट दिखने वाली एक टीचर बच्चों के साथ...पतली कमरिया मेरी... गाने पर डांस करती नजर आ रही है. बच्चे भी अपनी टीचर के साथ पूरा एंजॉय कर रहे हैं. टीचर के डांस का ये वीडियो नेटिजन को भी खासा पसंद आया है और कुछ ही समय में हजारों लाखों व्यूज बटोर चुका है.
टीचर ने किया गजब का डांस
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि सुबह की प्रार्थना के बाद स्टूडेंट्स क्लास में पहुंच चुके हैं. मालूम होता है कि कुछ ही देर क्लास में टीचर की एंट्री हुई और उन्होंने छात्रों को अपने डांस से चौंका दिया. दरअसल टीचर की एंट्री के बाद जैसे ही बैकग्राउंड में गाना बजा वो तुरंत एक्टिव हो गईं. फिर कुछ सेकंड में उन्होंने ऐसे-ऐसे डांस स्टेप किए कि सामने खड़े छात्र भी कूदकर डांस करने लगे.
देखिए टीचर के डांस का वीडियो