Video: बॉलीवुड सॉन्ग ‘अफगान जलेबी’ पर किया ऐसा डांस कि देखकर कटरीना कैफ-नूरा फतेही जैसी एक्ट्रेस को भूल जाएंगे आप...
Video: Bollywood song 'Afghan Jalebi' danced in such a way that you will forget the actress like Katrina Kaif-Nura Fatehi ... Video: बॉलीवुड सॉन्ग ‘अफगान जलेबी’ पर किया ऐसा डांस कि देखकर कटरीना कैफ-नूरा फतेही जैसी एक्ट्रेस को भूल जाएंगे आप...
Dance Ka Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा विडियो वायरल हो रहा है, ऐसे सैकड़ों वीडियो में भी हमारी नजरें किसी खास पर जा टिकटी हैं और बार-बार उसे देखने का मन करता है. अभी एक लड़के का ऐसा ही मदहोश कर देने वाला डांस वीडियो सामने आया है. इसमें लड़के ने बॉलीवुड सॉन्ग ‘अफगान जलेबी’ पर ऐसा डांस किया है कि देखकर कटरीना कैफ-नूरा फतेही जैसी एक्ट्रेस को भूल जाएंगे. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद किया है.
लड़के ने किया गजब का डांस
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि नाइट पार्टी चल रही हैं. कपल्स डीजे पर थिरक रहे हैं. मगर निगाहें एकाएक आसमानी टी-शर्ट पर एक लड़के पर जा टिकटी है, जो डांस स्टेज के करीब में ही नाच रहा है. उसके करीब में ही एक लड़का भी खड़ा है और दोनों खूब मस्ती में डांस कर रहे हैं.
यहां देखिए डांस का वीडियो
Sandeep Kumar
