Groom viral-News : गाना बजते ही दुल्हे ने दिखाया ऐसा डांस, दुसरे लोग भी कॉपी करने लगे डांस स्टेप्स, यहाँ देखें वीडियो...
Groom viral-News: The groom showed such a dance as soon as the song was played, other people also started copying the dance steps, watch the video here... Groom viral-News : गाना बजते ही दुल्हे ने दिखाया ऐसा डांस, दुसरे लोग भी कॉपी करने लगे डांस स्टेप्स, यहाँ देखें वीडियो...




Groom viral-News :
नया भारत डेस्क : शादी से जुड़े हर फंक्शन में दूल्हा-दुल्हन के नाते रिश्तेदार डांस से धूम मचाते हैं. दूल्हा-दुल्हन भी शादी में धमाकेदार एंट्री के लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं और मौका आने पर महफिल लूट जाते हैं. सोशल मीडिया पर अभी दूल्हे से ही जु़ड़ा एक वीडियो सामने आया है, जो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि खुद की शादी में दूल्हा डांस में सब पर भारी पड़ रहा है. दूल्हे के शानदार स्टेप्स देख वहां मौजूद सारे लोग डांस करने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. वीडियो खूब वायरल हो रहा है. (Groom viral-News )
दूल्हे का जबरदस्त डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि दूल्हा बारात लेकर निकलने ही वाला होता है. तभी डीजे बजने लगता है. दूल्हा सामने आता है और खुद ही डांस शुरू कर देता है. वो म्यूजिक की बीट पकड़कर ऐसे-ऐसे डांस स्टेप्स करने लगता है कि उसे देख पूरी बारात भी डांस के लिए मैदान में आ जाती है. देखते ही देखते पूरा माहौल डांस में बदल जाता है. दूल्हा जिस अंदाज में थिरक रहा है उसे देख हर कोई इंप्रेस हो रहा है. यहां उसका एक-एक डांस स्टेप्स धूम मचा रहा है. (Groom viral-News )
यहां देखिए डांस वीडियो को-