Thief viral Video: चोरी तो देखी होगी पर ऐसी नहीं, नाली का ‘जाल’ चुराते CCTV में कैद हुआ शख्स, लोग बोले- अजब गजब चोर हैं दुनिया में...
Thief viral video: Theft must have been seen but not like this, the person imprisoned in the CCTV stealing the 'trap' of the drain, people said - there are wonderful thieves in the world... Thief viral Video: चोरी तो देखी होगी पर ऐसी नहीं, नाली का ‘जाल’ चुराते CCTV में कैद हुआ शख्स, लोग बोले- अजब गजब चोर हैं दुनिया में...




Thief viral Video :
नया भारत डेस्क : आपने तरह-तरह के चोर देखे होंगे, लेकिन ऐसा चोर कतई नहींं देखा होगा। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया में जरा भी एक्टिव रहते हैं तो चोरी से जुड़े हाई प्रोफाइल वीडियोज पर निगाह जरूर गई होगी. मगर कभी किसी चोर को ऐसी चीज चुराते हुए देखा है कि देखकर हंसी रोकना तक मुश्किल हो जाए. अभी एक ऐसा मजेदार वीडियो सामने आया है.
चुपके ले गया नाली का जाल
सामने आए चंद सेकंड के वीडियो में देख सकते हैं कि रात के अंधेरे में स्कूटी पर निकला चोर एक घर के बाहर रुका. लगता है जैसे चोरी की कोई बड़ी घटना अंजाम देगा. मगर ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि वो धीरे से स्कूटी से उतरा और नाली के ऊपर रखा जाल उठा लिया.
यहां देखें चोर का वीडियो