Chachaji Ka Video: बस की तरह हाथ देकर चलती ट्रेन को रोका, 'दद्दा' का स्वैग देख यूजर्स की रह गई 'आंखें खुली की खुली'

Chachaji Ka Video: Stopped the moving train by giving hand like a bus, seeing the swag of 'Dadda', the users were left 'open eyes' Chachaji Ka Video: बस की तरह हाथ देकर चलती ट्रेन को रोका, 'दद्दा' का स्वैग देख यूजर्स की रह गई 'आंखें खुली की खुली'

Chachaji Ka Video: बस की तरह हाथ देकर चलती ट्रेन को रोका, 'दद्दा' का स्वैग देख यूजर्स की रह गई 'आंखें खुली की खुली'
Chachaji Ka Video: बस की तरह हाथ देकर चलती ट्रेन को रोका, 'दद्दा' का स्वैग देख यूजर्स की रह गई 'आंखें खुली की खुली'

Chachaji Ka Video:

 

नया भारत डेस्क : हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें बुजुर्ग का स्वैग हर कोई दंग है. यकीन नहीं होता कि ऐसा भी सकता है? अभी एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक ऐसे चाचाजी से जुड़ा है जिन्होंने महज हाथ के इशारे रफ्तार पकड़ रही ट्रेन रुकवा दी. चाचाजी ने ना सिर्फ ट्रेन रुकवाई बल्कि बड़े आराम से उसमें सवार भी हो गए.

हाथ से रुकवा दी ट्रेन

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देखकर मालूम होता है कि चाचाजी को ट्रेन में यात्रा कर कहीं पहुंचना था. मगर अपनी धीमी गति की चलते समय पर प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच पाए. इससे ट्रेन उनके प्लेफॉर्म पर पहुंचने से पहले ही चल पड़ी. इधर चाचाजी अभी तक प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंच सके थे और पटरियों के किनारे खड़े हो गए. फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया सचमुच हिला देगा.

वायरल हुआ चाचाजी का वीडियो