IPS Anukriti Sharma : बुजुर्ग महिला के घर नहीं था बिजली कनेक्शन, पता चलते ही पहुंची IPS, और किया ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल- देखें वीडियो...

IPS Anukriti Sharma: There was no electricity connection at the house of an elderly woman, IPS arrived as soon as she came to know, and did such work, won everyone's heart- watch video... IPS Anukriti Sharma : बुजुर्ग महिला के घर नहीं था बिजली कनेक्शन, पता चलते ही पहुंची IPS, और किया ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल- देखें वीडियो...

IPS Anukriti Sharma  : बुजुर्ग महिला के घर नहीं था बिजली कनेक्शन, पता चलते ही पहुंची IPS, और किया ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल- देखें वीडियो...
IPS Anukriti Sharma : बुजुर्ग महिला के घर नहीं था बिजली कनेक्शन, पता चलते ही पहुंची IPS, और किया ऐसा काम, जीत लिया सबका दिल- देखें वीडियो...

IPS Anukriti Sharma : 

 

नया भारत डेस्क : IPS अधिकारी अनुकृति शर्मा की कोशिशों से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में रहने वाली 70 साल की नूरजहां के घर कई दशकों बाद पहली बार बल्ब जल पाया. पैसों के आभाव में बुजुर्ग महिला के घर बिजली का कनेक्शन नहीं लग पाया था. जब यह बात IPS अनुकृति शर्मा को पता चली तो उन्होंने नूरजहां के घर बिजली का कनेक्शन करवाया. इसके बाद बुजुर्ग नूरजहां का चेहरा खिल उठा, जिसने अपने घर में बल्ब जलता देखने की उम्मीद लगभभ छोड़ ही दी थी. (IPS Anukriti Sharma)

पुलिस फंड से लगा कनेक्शन

IPS अनुकृति शर्मा बुलंदशहर में बतौर एडिशनल SP तैनात हैं. IPS अनुकृति शर्मा के संज्ञान में यह मामला तब आया जब वह अगौता थाना क्षेत्र के एक गांव में चौपाल के दौरान लोगों की समस्याएं सुन रही थीं. इसी दौरान 70 साल की बुजुर्ग महिला नूरजहां ने बताया कि उनके घर बिजली का कनेक्शन नहीं है, जिसकी वजह से वह गर्मी से काफी परेशान हैं. IPS अनुकृति शर्मा ने कहा, ‘बुजुर्ग महिला ने बताया कि उनके घर में सालों से बिजली का कनेक्शन नहीं है. पति की मौत और बेटी की शादी के बाद वह अकेले ही गुजार-बसर कर रही है. इसके बाद पुलिस ने उनके घर में बिजली कनेक्शन लगवाने का संकल्प लिया. फिर पुलिस फंड से ही कनेक्शन दिलवाए गए. लाइट पंखा भी पुलिस ने खुद लगाया. (IPS Anukriti Sharma)

Twitter पर शेयर किया वीडियो

IPS अनुकृति शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर वीडियो शेयर कर लिखा, ‘मेरे जीवन का स्वदेश वाला पल. नूरजहां आंटी के घर में बिजली का कनेक्शन मिलना सचमुच उनके जीवन में रोशनी लाने जैसा है. उनके चेहरे पर मुस्कान संतुष्टि देने वाली थी. सपोर्ट के लिए SHO जितेंद्र जी और पूरी टीम को धन्यवाद.’ वीडियो में बुजुर्ग महिला को बल्ब जलते ही मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान वह बुजुर्ग महिला की तरफ स्टैंड फैन को खींचती हुए भी दिख रही हैं. महिला IPS अफसर की इस कोशिश को सोशल मीडिया पर हर कोई सलाम कर रहा है. (IPS Anukriti Sharma)