Dog Pushing Wheelchair: दिव्यांग मालिक के व्हीलचेयर को धक्का लगाता है यह कुत्ता, वफादारी देख नम हो जाएंगी आंखें...
Dog Pushing Wheelchair: This dog pushes the wheelchair of the disabled owner, eyes will become moist after seeing loyalty... Dog Pushing Wheelchair: दिव्यांग मालिक के व्हीलचेयर को धक्का लगाता है यह कुत्ता, वफादारी देख नम हो जाएंगी आंखें...




Dog Pushing Wheelchair:
इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक कुत्ते को अपने दिव्यांग मालिक की मदद करते देखेंगे. जिस तरह से इस कुत्ते ने अपने मालिक की मदद की है, वो वाकई में काबिल-ए-तारीफ है.
स्मार्ट और मददगार है ये कुत्ता
आप वीडियो में देखेंगे कि ये कुत्ता काफी स्मार्ट है. ट्रैफिक में जब हरी बत्ती हुई तो वो मालिक को लेकर वहीं खड़ा हो गया और लाल बत्ती के होते ही वो फिर से धक्का मारकर मालिक को सड़क पार ले जाता है. व्हीलचेयर को धक्का लगा रहे इस कुत्ते ने साबित कर दिया कि उनमें भी इंसानों की तरह संवेदनाएं और भावनाएं होती हैं.