Viral Video : दुनिया का ऐसा पक्षी, जो मरते दम तक निभाता है दुश्मनी, इस विडियो में देखिये कौए का अनोखा 'क्रो वॉक...
Viral Video: Such a bird of the world, which plays hostility till death, in this video see the unique 'crow walk' of the crow... Viral Video : दुनिया का ऐसा पक्षी, जो मरते दम तक निभाता है दुश्मनी, इस विडियो में देखिये कौए का अनोखा 'क्रो वॉक...




Social media Viral Video :
कौवे के बारे में यह दिलचस्प बात है. कौवे की हमें दोनों आंखें दिखती हैं लेकिन कौवा इसमें एक आंख से ही देखता है. इसी एक की बदौलत वह दोनों ओर देख लेता है. इंसान या अन्य पशु-पक्षियों में यह बात नहीं होती. इंसान में दो आंखें होती हैं और दोनों एक साथ काम करती हैं. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक गार्डन की चारदीवारी को अपना पक्षी ने रैंपवॉक स्टेज बनाकर उसपर रैंपवॉक शुरू कर दिया है. उसका अंदाज एकदम मॉडल की तरह लग रहा है. जहां वो मटक मटककर चलता दिखाई दे रहा है. यकीन मानिए आपने इससे पहले ना ही किसी मॉडल, ना ही किसी और जीव को इतनी जबरदस्त चाल चलते देखा होगा.
देखे वीडियो :