Zombie Dance : सड़क किनारे अचानक जॉम्बी बनकर नाचने लगी महिलाएं, कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा- देखे विडियो...
Zombie Dance: Women suddenly started dancing like zombies on the roadside? You would have never seen such a sight - watch the video... Zombie Dance : सड़क किनारे अचानक जॉम्बी बनकर नाचने लगी महिलाएं? कभी नहीं देखा होगा ऐसा नज़ारा- देखे विडियो...




Zombie Dance :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों को सोच में डाल दिया है. हालांकि इस वीडियो में भी सचमुच के जॉम्बी नहीं देखने को मिलते, लेकिन जॉम्बी बनकर सड़क पर अचानक ही ढेर सारी महिलाएं डांस जरूर करने लगती हैं, जो काफी हैरान करने वाली बात है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क किनारे महिलाएं कैसे अजीबोगरीब हरकत कर रही हैं. फिल्मों में जैसे जॉम्बिज करते हैं, महिलाओं की हरकतें भी कुछ-कुछ वैसी ही हैं. बाद में तो वो अजीबोगरीब तरीके से डांस भी करने लगती हैं. (Zombie Dance)
बताया जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका के कनेक्टिकट स्थित फेयरफील्ड नामक जगह का है. असल में सड़क किनारे इन महिलाओं के डांस करने की असली वजह ये है कि वो कैंसर रिसर्च के लिए पैसे जुटा रही हैं. हर साल हैलोवीन के मौके पर ऐसा ही होता है. यहां सैकड़ों की तादाद में महिलाएं जॉम्बी वाले गेटअप में डांस करती हैं. इन महिलाओं को ‘मॉम्बी’ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि वो सभी मांएं होती हैं. (Zombie Dance)
देखिए वीडियो-