Parked the Car on Top of the Bikes: गाड़ी को सड़क किनारे पार्क जगह पे लड़की ने बाइकों के ऊपर चढ़ा दी कार, आसपास खड़े लोगों की हालत हो गई खराब, यहाँ देखें वीडियो...
Parked the Car on Top of the Bikes: The girl put the car on top of the bikes at the roadside park, the condition of the people standing around got worse, watch the video here... Parked the Car on Top of the Bikes: गाड़ी को सड़क किनारे पार्क जगह पे लड़की ने बाइकों के ऊपर चढ़ा दी कार, आसपास खड़े लोगों की हालत हो गई खराब, यहाँ देखें वीडियो...




Parked the Car on Top of the Bikes :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां कभी-कभी तो ऐसा कुछ सामने आता है कि हम चौंक जाते हैं और हंसी भी बहुत आती है. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. वीडियो कार सवार लड़की से जुड़ा है जो सड़क किनारे अपना वाहन पार्क कर रही है. मगर पार्किंग के दौरान लड़की ने ऐसा कुछ किया कि आसपास खड़ी जनता ही भाग गई. (Parked the Car on Top of the Bikes)
भाग गई जनता
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में लड़की कार ड्राइव कर पहुंची. यहां उसने सड़क किनारे ही कार को पार्क करने मन बनाया. वो धीरे-धीरे गाड़ी किनारे करने लगी कि तभी उसका नियंत्रण बिगड़ गया. कार एक झटके में पीछे खड़ी बाइकों के ऊपर चढ़ गई. (Parked the Car on Top of the Bikes)
यहाँ देखें वायरल वीडियो-