Girl's Very Funny Viral News : शुरू करते ही ख़तम हो गई डांस, रील बनाना शुरू किया ही था कि तभी आ पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ....देखें वीडियो...
Girl's Very Funny Viral News: The dance ended as soon as it started, had started making the reel only then the police arrived, then what happened....watch the video... Girl's Very Funny Viral News : शुरू करते ही ख़तम हो गई डांस, रील बनाना शुरू किया ही था कि तभी आ पहुंची पुलिस, फिर जो हुआ....देखें वीडियो...




Girl's Very Funny Viral News :
नया भारत डेस्क : आजकल सोशल मीडिया पर हर कोई अपना वीडियो बनाकर शेयर कर रहे है. लोग भीड़-भाड़ वाले इलाके में जाकर वीडियो बनाना शुरू कर देता है तो कोई ट्रेन और बसों में रील तैयार करने लगता है. अभी रील बनाने से ही जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं कि लड़की ने जैसे ही डांस रील बनाना शुरू किया उसे पुलिस पकड़कर ले गई. देखते ही देखते सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया. अब इस वीडियो पर नेटिजन्स अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. (Girl's Very Funny Viral News)
डांस रील बनना पड़ा भारी
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की रील बनाने के लिए पब्लिक प्लेस को चुनती है. वो वहां जाकर सारा सेटअप करती है. अब जैसे ही म्यूजिक बजाकर डांस शुरू करती है एक महिला पुलिसकर्मी वहां आ जाती है और डांस रुकवा देती है. फिर लड़की को अपने साथ आने का इशारा कर देती है. इतना ही नहीं वो वीडियो शूट करने वाले को भी अपने साथ चलने का इशारा करती है. मालूम होता है कि किसी ने दोनों की पहले से ही पुलिस में शिकायत कर रखी है. (Girl's Very Funny Viral News)
खूब वायरल हो रहा वीडियो-