Women Set Bike on Fire: सुनसान मोहल्ले में खड़ी बाइक को महिला ने फूंका, पहले गाड़ी से निकाली पेट्रोल, फिर..., नज़ारा देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...
Women Set Bike on Fire: The woman burnt the bike parked in a deserted locality, first took out petrol from the car, then ..., people were stunned to see the scene - watch the video here ... Women Set Bike on Fire: सुनसान मोहल्ले में खड़ी बाइक को महिला ने फूंका, पहले गाड़ी से निकाली पेट्रोल, फिर..., नज़ारा देख दंग रह गये लोग- यहाँ देखें वीडियो...




Women Set Bike on Fire :
नया भारत डेस्क : इन्टरनेट पर कई प्रकार के वीडियो वायरल होते रहते है, जिसमे से कई वीडियो ऐसे होते है जिसे देख लोग हैरान रह जाते है, अभी इसी तरह का वीडियो सामने आया है. देश की राजधानी दिल्ली के जैतपुर इलाके से एक सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो देखकर आसपास के लोग सन्न रह गए. वीडियो में एक महिला बाइक से पेट्रोल निकालकर उसमें आग लगाते हुए कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. (Women Set Bike on Fire)
न्यूज एजेंसी ने दिल्ली पुलिस के हवाले से बताया कि घटना गुरुवार रात दिल्ली के साउथ ईस्ट जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र में हुई. पुलिस ने बताया कि महिला ने एक बाइक में आग लगाने के बाद जब वहां खड़ी दूसरी बाइक में आग लगाने की कोशिश कर रही थी तभी आसपास के लोगों ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया गया. (Women Set Bike on Fire)
वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला एक गली में खड़ी मोटरसाइकिल के पास रुकती है और फिर बैठकर पेट्रोल निकलती है. इसके बाद वह बाइक पर पेट्रोल छिड़कती है माचिस से आग लगा देती है. इसके बाद वह वहां से भागते हुए नजर आती है. महिला से पूछताछ के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा कि वह बाइक में आग क्यों लगाती थी? (Women Set Bike on Fire)