Couple Drama: बॉयफ्रेंड बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ करने लगा ऐसी हरकत, जिसे देख लोगो की उमड़ी भीड़....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो....
Couple Drama: Boyfriend started doing such an act with girlfriend on the middle road, seeing that the crowd of people gathered....the video went viral on social media.... Couple Drama: बॉयफ्रेंड बीच सड़क पर गर्लफ्रेंड के साथ करने लगा ऐसी हरकत, जिसे देख लोगो की उमड़ी भीड़....सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो....




Boyfriend and Girlfriend high voltage Drama
नया भारत डेस्क : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर एक प्रेमी जोड़े का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अशोका गार्डन 80 फीट रोड में युवक और युवती ड्रामा करते रहे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती नशे की हालत में है। बीच सड़क पर युवती के हाई-वोल्टेज ड्रामे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ भी जमा हो गई।
लेकिन तमाशबीन बनी भीड़ ने प्रेमी-युगल की मदद करने की बजाए, उनके साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की। इस पूरे मामले की शिकायत थाने नहीं पहुंची है। थाना पुलिस की दलील है कि थाने पर कोई किसी प्रकार की शिकायत करने नहीं पहुंचा। यदि कोई शिकायत आती है, तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।