Girl's Very Funny Viral News : खुर्सी पर स्टंट कर रही थी 'पापा की परी', तभी अगले ही पल मुँह के बल ऐसे गिरी....नज़ारा देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी- देखें मजेदार वीडियो...

Girl's Very Funny Viral News: 'Papa Ki Pari' was stunting on the chair, then the very next moment she fell like this... Girl's Very Funny Viral News : खुर्सी पर स्टंट कर रही थी 'पापा की परी', तभी अगले ही पल मुँह के बल ऐसे गिरी....नज़ारा देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी- देखें मजेदार वीडियो...

Girl's Very Funny Viral News : खुर्सी पर स्टंट कर रही थी 'पापा की परी', तभी अगले ही पल मुँह के बल ऐसे गिरी....नज़ारा देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी- देखें मजेदार वीडियो...
Girl's Very Funny Viral News : खुर्सी पर स्टंट कर रही थी 'पापा की परी', तभी अगले ही पल मुँह के बल ऐसे गिरी....नज़ारा देख लोगों की नहीं रुक रही हँसी- देखें मजेदार वीडियो...

Girl's Very Funny Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर स्टंट से जुड़े कई नजारे नियमित अंतराल पर देखने को मिल जाते हैं. कभी कोई लड़की स्कूटी से गिर पड़ती है तो कभी लड़का नाली में गिर पड़ता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो एक लड़की के स्वैग से जुड़ा है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह लड़की सामने दो कुर्सियों को लगाकर उसके सिरे पर चढ़ने की कोशिश करती है. वो मोबाइल कैमरे में अपने स्वैग को कैद करने में भी लगी है. लेकिन इसी दौरान हादसा हो जाता है. (Girl's Very Funny Viral News)

स्टंट के चक्कर में गिरी लड़की

सोशल मीडिया पर ध्यान खींच रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक लड़की को अचानक स्वैग झाड़ने का मन करता है. वो किसी दोस्त को कैमरा पकड़ा देती है और खुद अपने सामने कई कुर्सियां लगा लेती है. अब वो किसी फिल्मी सीन की तरह कुर्सियों के सिरे पर चलना चाहती है. लेकिन जैसे ही आगे बढ़ती है बैलेंस खो जाता है और लड़की मुंह के बल वहीं धड़ाम हो जाती है. (Girl's Very Funny Viral News)

यहां देखिए इस वीडियो को-