Gau Mata Viral News : भयंकर बाढ़ में बहने लगी गाय, लेकिन तभी कुछ लोग उसे लगे बचाने, अंत में जो हुआ, दिल खुश हो जायेगा- देखें वीडियो...
Gau Mata Viral News: The cow started flowing in the fierce flood, but only then some people started saving it, what happened in the end, the heart will be happy - watch the video... Gau Mata Viral News : भयंकर बाढ़ में बहने लगी गाय, लेकिन तभी कुछ लोग उसे लगे बचाने, अंत में जो हुआ, दिल खुश हो जायेगा- देखें वीडियो...




Gau Mata Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. लेकिन इनमें कुछ वीडियो पूरी तरह से आश्चर्यचकित कर देते हैं. ऐसे वीडियो कम ही मौकों पर देखने को मिलते हैं. फिलहाल एक गाय का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो बाढ़ के पानी में फंस गई है और बहने लगती है. लेकिन गाय पर कुछ ही देर में कुछ लोगों की नजर पड़ जाती है. फिर क्या था लोगों ने उसकी सींग पकड़कर पानी से बाहर खींचना शुरू कर दिया. देखते ही देखते वीडियो वायरल हो गया. लोगों ने इस पर रिएक्शन भी देना शुरू कर दिया है. (Gau Mata Viral News)
बाढ़ में बहने लगी गाय
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे बाढ़ में एक गाय फंस जाती है और फिर पानी के बहाव में बहने लगती है. गाय पर दूर खड़े दो लड़कों की नजर पड़ जाती है. दोनों पानी में घुस जाते हैं और गाय को बाहर खींचने लगते हैं. इसमें आप देखेंगे कि किस तरह दोनों गाय की सींग को पकड़ लेते हैं और जोर लगाकर पानी से बाहर खींचना शुरू कर देते हैं. कुछ देर बाद वहां कुछ और लोग आ जाते हैं. सभी मिलकर गाय को पानी से बाहर खींचने में सफलता पा लेते हैं. इस तरह सभी मिलकर गाय की जान बचाने में कामयाब हो जाते हैं. यूजर्स अब सबके प्रयासों की खूब तारीफ कर रहे हैं. (Gau Mata Viral News)
यहां देखिए वीडियो:-