पत्नी को मारने के लिए रची खौफनाक साजिश: पहली बीवी के प्यार में पागल हुआ पति, दूसरी पत्नी को सांप से कटवाया, जहर के इंजेक्शन भी लगाए.....
: पहली पत्नी के प्यार में पति ने दूसरी पत्नी को सांप से कटवाया. 6 घंटे के अंतराल में कई बार सांप से कटवाने के बाद जहर के इंजेक्शन भी लगाए. मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि पैर ठीक नहीं होता है, तो काटना पड़ेगा. यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र के माल्याखेड़ी गांव में मोजिम अजमेरी दूसरी पत्नी हलीमा और 5 साल के बेटे के साथ रहता था.




conspiracy hatched to kill second wife, bitten by snake, injected poison
Mandsaur, Madhya Pradesh: पहली पत्नी के प्यार में पति ने दूसरी पत्नी को सांप से कटवाया. 6 घंटे के अंतराल में कई बार सांप से कटवाने के बाद जहर के इंजेक्शन भी लगाए. मामला मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का है. महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि यदि पैर ठीक नहीं होता है, तो काटना पड़ेगा. यशोधर्मन नगर थाना क्षेत्र के माल्याखेड़ी गांव में मोजिम अजमेरी दूसरी पत्नी हलीमा और 5 साल के बेटे के साथ रहता था.
करीब 8 साल पहले तस्करी के मामले में मोजिम को जेल की सजा हुई थी. उसके जेल जाने के बाद पहली पत्नी किसी और के साथ भाग गई थी. मोजिम जेल से बाहर आया, तो हलीमा नाम की महिला से उसने दूसरी शादी कर ली. बीते सात से दोनों साथ रह रहे थे. उनका एक पांच साल का बेटा भी है. कुछ समय पहले से मोजिक की अपनी पहली पत्नी से दोबारा नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस बात की जानकारी उसकी दूसरी पत्नी हलीमा को हुई.
दोनों के बीच इस बात को लेकर आए-दिन झगड़ा होने लगा. इस बात पर हलीमा से मोजिम मारपीट करता था. पहली पत्नी के प्यार में पागल हुआ मोजिम हलीमा का रास्ते से हटाना चाहता था. उसने अपने साथी सांपों के एक्सपर्ट रमेश की हलीमा की हत्या के लिए मदद ली. रमेश थेले में जहरीले सांप लेकर मोजिम के घर पहुंचा. पति मोजिम ने उसका मुंह बंद कर लिया और दोस्त रमेश ने थैले से जहरीले सांप निकाल कर उसके पैरों में कटवाया.
जहर का इंजेक्शन भी लगाया. हलीमा के बेहोश होते ही दोनों को लगा कि इस बार वह मर गई है. उसे घर में छोड़कर दोनों बाहर चले गए. इतने में हलीमा को फिर से होश आ गया. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इसके बाद हलीमा किसी तरह पड़ोसी के घर पहुंची और पूरी घटना के बारे में बताया. उसे गंभीर हालत में हलीमा को सबसे पहले मंदसौर जिला अस्पताल भर्ती कराया गया.