मशहूर एक्टर ने की आत्महत्या: दिग्गज अभिनेता की होटल में मिली लाश, खुद को गोली मारी.....

: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डांसर और डीजे स्टीफन बॉस ने आत्महत्या कर ली है। ‘द एलिन डी जॉनर्स’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे पॉपुलर शोज में नजर आने वाले Stephen Boss का शव होटल के एक रूम में पाया गया। उन्होंने खुद को गोली मार कर अपनी जान ली। स्टीफन की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। स्टीफन बॉस अपने डांस के नाम से बहुत चर्चे में थे। 

मशहूर एक्टर ने की आत्महत्या: दिग्गज अभिनेता की होटल में मिली लाश, खुद को गोली मारी.....
मशहूर एक्टर ने की आत्महत्या: दिग्गज अभिनेता की होटल में मिली लाश, खुद को गोली मारी.....

Hollywood Famous Actor Stephen Boss Committed Suicide

 

Stephen Boss: हॉलीवुड के मशहूर एक्टर, डांसर और डीजे स्टीफन बॉस ने आत्महत्या कर ली है। ‘द एलिन डी जॉनर्स’ और ‘सो यू थिंक यू कैन डांस’ जैसे पॉपुलर शोज में नजर आने वाले Stephen Boss का शव होटल के एक रूम में पाया गया। उन्होंने खुद को गोली मार कर अपनी जान ली। स्टीफन की मौत की खबर से उनके फैंस को तगड़ा झटका लगा है। स्टीफन बॉस अपने डांस के नाम से बहुत चर्चे में थे। 

स्टीफन की पत्नी का कहना था की बॉस अपनी कार के बिना ही घर से निकले थे। बल्कि वह बिना कार के घर से कभी बहार नहीं जाते है। सोचने वाली बात यह है की उस दिन वह बिना कार के कैसे चले गए। स्टीफन बॉस के निधन के बाद उनकी पत्नी एलिन हॉकर ने कहा की मुझे बहुत दुखत मन से कहना पद रहा है की अब मेरे पति हम सभी को छोड़ कर इस दुनिया से चले गए है। वह हमारे परिवार की रीड थे, एक अच्छे पति और अच्छे पिता थे।