Viral Video: सुनसान जगह पर दिखा आईफोन जैसा मोबाइल...शख्स फोन देखकर हुआ बहुत खुश, मगर अगले सेकंड जो हुआ उसे देख गुस्से से हुआ आग बबुला- देखे वीडियो....
Viral Video: A mobile phone like an iPhone was seen in a deserted place... the person was very happy to see the phone, But seeing what happened in the next second, there was a furore with anger - watch the video.... Viral Video: सुनसान जगह पर दिखा आईफोन जैसा मोबाइल...शख्स फोन देखकर हुआ बहुत खुश, मगर अगले सेकंड जो हुआ उसे देख गुस्से से हुआ आग बबुला- देखे वीडियो....




Trending Viral Video :
नया भारत डेस्क : यहां शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा देखे और अपलोड किए जाते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो इससे अलग है. वीडियो एक शख्स से जुड़ा है जिसे किसी सुनसान जगह पर आईफोन जैसा मोबाइल पड़ा हुआ दिखा. शख्स फोन देखकर बहुत खुश हुआ मगर अगले सेकंड जो हुआ उसे खूब गुस्सा आया. वीडियो अभी तक एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसपर प्रतिक्रिया दी है
हंसी नहीं रोक पाएंगे
सामने आया वीडियो देखकर मालूम होता है कि शख्स को किसी सुनसान जगह पर आईफोन जैसा मोबाइल नजर आया. शख्स उसे देखकर बहुत खुश हुआ और तुरंत हाथ में उठा लिया. मजेदार है कि शख्स की खुशी महज कुछ सेकंड ही रही और उसके बाद इतना गुस्सा आया कि मोबाइल वहीं पटक दिया. दरअसल किसी ने प्रैंक के इरादे से डमी मोबाइल वहां रख दिया. डमी मोबाइल भी इस तरह रखा गया जैसे सचमुच आईफोन पड़ा है.
देखे विडियो :