Today's Viral Video: एक शख्स ने स्कूटर का किया ऐसा भी इस्तेमाल जो भूल कर भी कभी सोचा नहीं, देखे वायरल हो रहा ये Video...
Today's Viral Video: A person used a scooter in a way that he never thought of even by mistake, watch this video going viral... Today's Viral Video: एक शख्स ने स्कूटर का किया ऐसा भी इस्तेमाल जो भूल कर भी कभी सोचा नहीं, देखे वायरल हो रहा ये Video...




Today's Viral Video :
नया भारत डेस्क : जब भी कोई समस्या आती है, भारत के लोग कुछ ना कुछ जुगाड़ करके उसका समाधान जरूर निकाल लेते हैं। जुगाड़ से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते हैं। कभी-कभी तो जुगाड़ का ऐसा नमूना देखने को मिलता है जिसे देखने के बाद इंसान का सिर ही घूम जाए। इस समय भी एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो आपको पूरी तरह से हैरान कर देगा। (Today's Viral Video)
स्कूटर का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा
आपने आजतक स्कूटर पर लोगों को बैठकर एक जगह से दूसरी जगह पर जाते हुए ही देखा होगा। कभी-कभी ऐसा भी देखा होगा कि किसी ने स्कूटर के पीछे ठेला सेट कर लिया है और उससे सामान लेकर जाता है। मगर क्या आपने कभी बन रही नई बिल्डिंग में स्कूटर का इस्तेमाल होते हुए देखा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स स्कूटर से सामान को बिल्डिंग के ऊपर पहुंचाने का काम कर रहा है। (Today's Viral Video)
यहां देखें कमाल का जुगाड़
Even Bajaj never imagined how this scooter could be used... pic.twitter.com/00Uow1S1rl
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) March 28, 2024