April 2024 Rules Change : आज 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ समेत देश में बदल जायेंगे ये कई बड़े नियम, सीधा आपकी जेब पर होगा असर, यहाँ देखे पूरी लिस्ट...

April 2024 Rules Change: These big rules will change from April 1, it will directly affect your pocket, see the complete list here... April 2024 Rules Change : 1 अप्रैल से बदल जायेंगे ये कई बड़े नियम, सीधा आपकी जेब पर होगा असर, यहाँ देखे पूरी लिस्ट...

April 2024 Rules Change : आज 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ समेत देश में बदल जायेंगे ये कई बड़े नियम, सीधा आपकी जेब पर होगा असर, यहाँ देखे पूरी लिस्ट...
April 2024 Rules Change : आज 1 अप्रैल से छत्तीसगढ़ समेत देश में बदल जायेंगे ये कई बड़े नियम, सीधा आपकी जेब पर होगा असर, यहाँ देखे पूरी लिस्ट...

April 2024 Rules Change :

 

नया भारत डेस्क :फाइनेंशियल ईयर खत्म होने के साथ अब आम आदमी के लिए नए बदलाव देशभर में होने जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में भी इन बदलाव का बड़ा असर है। स्थानीय स्तर पर शराब के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। देसी शराब में प्रति पाव 10 रुपए की वृद्धि हुई है। अंग्रेजी शराब के दाम में 20 से 300 रुपए तक की बढ़ोतरी होगी। जमीन की रजिस्ट्री महंगी हो रही है।

 

छत्तीसगढ़ में अब प्रॉपर्टी खरीदना भी महंगा होगा। प्रॉपर्टी टैक्स नहीं देने पर फाइन लगेगा। इस महीने महतारी वंदन की रकम जारी होगी। आद से CBSE के स्कूल लगेंगे। आम आदमी से जुड़ी किन व्यवस्थाओं में किस तरह के बदलाव हो रहे हैं पढ़िए इस रिपोर्ट में।

पूरे प्रदेश में 1 अप्रैल से जमीन की कीमतें बढ़ेगी। कलेक्टर गाइडलाइन में दी जा रही 30% की छूट को इस साल खत्म किया जा रहा है। इसे ऐसे समझिए कि 2018-19 में जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक तक की जमीन की सरकारी कीमत 10428 रुपए प्रति वर्ग फुट थी, 30% की छूट की वजह से दाम 7300 प्रति वर्ग फुट हुआ। अब कीमत फिर से 10428 प्रति वर्ग फुट या इससे अधिक होगी।

जमीन की सरकारी दर बढ़ाने की वजह से, मार्केट रेट बढ़ेगा। अब मकान, डुप्लेक्स, बंगले और फ्लैट की कीमतें भी बढ़ जाएगी। कांग्रेस सरकार ने कलेक्टर गाइडलाइन में 30% की छूट देने का फैसला 25 जुलाई 2019 को किया था। भाजपा की सरकार इसे आगे जारी नहीं रखेगी।

छत्तीसगढ़ प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रमुख राजीव गुप्ता ने दैनिक भास्कर को बताया कि CBSE प्राइवेट स्कूलों की फीस में भी बढ़ोतरी हुई है। 5 से 8 प्रतिशत सभी प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ा दी है। 1 अप्रैल से सीबीएसई स्कूल की कक्षाएं भी शुरू की जा रही हैं।

छत्तीसगढ़ के बस्तर को हवाई कनेक्टिविटी मिलेगी। अप्रैल के इस महीने से जगदलपुर से जबलपुर और दिल्ली के लिए एलायंस एयर के विमान उड़ान भरेंगे। इसका शुरुआती किराया 2800 से 3000 रुपए के बीच होगा, हालांकि किराए में बदलाव हो सकता है। जल्द ही यह सुविधा लोगों को मिलेगी। हाल ही में रायपुर से जगदलपुर और हैदराबाद के लिए फ्लाइट शुरू हो चुकी है।

रायपुर नगर निगम को प्रॉपर्टी टैक्स 31 मार्च तक न देने की स्थिति में अब 1 अप्रैल से फाइन देना होगा। 1 अप्रैल 2024 से नियमानुसार बकाया प्रॉपर्टी टैक्स पर फाइन लगेगा। अब यदि कोई 1 अप्रैल को टैक्स देगा तो उस पर कम से कम 6 से 8 प्रतिशत तक पैनल्टी लगेगी।

2 से 3 अप्रैल तक प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन का पैसा मिलेगा। अप्रैल के इस महीने में बढ़ रही महंगाई से ये रकम कुछ राहत का काम करेगी। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया है कि वित्तीय वर्ष के तकनीकी कारणों के चलते 3 तारीख तक रकम जारी होगी अन्यथा ये पैसे 1 अप्रैल को ही जारी किए जाने थे।

हर महीने की पहली तारीख को LPG गैस की कीमतों में बदलाव होता है। कई बार कीमतें स्थिर रहती हैं तो कुछ महीने उसमें बढ़ोतरी देखने को मिल जाती है। इसी तरह 1 अप्रैल को भी इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। अगर कीमतें बढ़ती हैं तो इसका असर जनता की जेब पर पड़ेगा। हालांकि चुनावी महीना होने की वजह से जनता राहत की उम्मीद बांधे बैठी है।

एक अप्रैल 2024 से नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत होने के बाद क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में भी बदलाव होने हैं। इसमें एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम एक अप्रैल 2024 से बदल जाएंगे। नए नियमों के अनुसार क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान करने पर अब रिवार्ड प्वाइंड नहीं जारी किए जाएंगे। कई अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर भी यह नियम 15 अप्रैल 2024 से लागू हो सकता है।

अप्रैल का महीना शुरू होने के साथ ही कई ऐसे पैसों से जुड़े नियम हैं, जो बदलने वाले हैं. इनमें नेशनल पेंशन सिस्टम से लेकर क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव शामिल है. आइए आपको बताते हैं 1 अप्रैल से कौन से नियम बदलने वाले हैं जिनका आपकी जेब पर सीधा असर होगा. (April 2024 Rules Change)

बदलेंगे ये 5 नियम

NPS खाते में लॉग इन करने के लिए करना होगा टू फैक्टर वेरिफिकेशन

पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) ने एनपीएस सब्सक्राइबर्स को साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रखने के लिए अपने लॉग इन सिस्टम में बदलाव किया है. अब एनपीएस खाते में लॉग इन करने के लिए एनपीएस खाताधारकों को यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ ही अब आधार से जुड़े मोबाइल नंबर की आवश्यकता पड़ेगी. PFRDA एनपीएस में आधार-बेस्ड लॉगिन ऑथेंटिकेशन को शुरू करने जा रहा है. यह नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगा. (April 2024 Rules Change)

एसबीआई क्रेडिट कार्ड के नियम

एसबीआई क्रेडिट कार्ड होल्डर्स की लिए बुरी खबर है. अब रेंट पेमेंट पर मिलने वाले रिवार्ड प्वाइंट एक 1 अप्रैल से बंद कर दिए जाएंगे. इसमें एसबीआई के AURUM, SBI Card Elite, SBI Card Pulse, SBI Card Elite Advantage और SimplyCLICK क्रेडिट कार्ड में इस फैसिलिटी को बंद किया जा रहा है. (April 2024 Rules Change)

यस बैंक के क्रेडिट कार्ड नियम में हो रहा बदलाव

यस बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को नए वित्त वर्ष में तोहफा देने का फैसला किया है. अब चालू वित्त वर्ष के एक तिमाही में कम से कम 10,000 रुपये खर्च करने पर ग्राहकों को फ्री में डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा. नए रूल्स 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएंगे. (April 2024 Rules Change)

ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड के नियम में होने जा रहा बदलाव

आईसीआईसीआई बैंक भी अपने क्रेडिट कार्ड के नियम में बदलाव करने जा रहा है. 1 अप्रैल 2024 से एक तिमाही में 35,000 रुपये से अधिक खर्च करने पर ग्राहकों को कॉम्प्लीमेंट्री एयरपोर्ट लाउंज का एक्सेस मिलेगा. (April 2024 Rules Change)

OLA मनी वॉलेट के नियम में बदलाव

OLA मनी अपने वॉलेट नियमों में 1 अप्रैल 2024 से बदलाव करने जा रहा है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को एसएमएस भेजकर सूचना की है छोटे PPI (प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट) वॉलेट सर्विस की सीमा को बढ़ाकर 10,000 करने जा रहा है. (April 2024 Rules Change)