Employees Update: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! LTC के तीन नए नियम जारी, जाने कब कितना मिलेगा फायदा...
Employees Update: Big news for central employees! Three new rules of LTC released, know when and how much benefit you will get... Employees Update: केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! LTC के तीन नए नियम जारी, जाने कब कितना मिलेगा फायदा...




Employees Update :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले आवश्यक यात्रा रियायत यानी एलटीसी के नियमों में बदलाव हुआ है। इन कर्मियों के लिए कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। इसके मुताबिक, एलटीसी के संबंध में रेल यात्रा के दौरान खाने और सरकारी खर्चे पर टिकट बुकिंग के चार्ज को लेकर नए नियम लागू होंगे। (Employees Update)
सरकारी कर्मचारियों को वेतन केंद्र सरकार की ओर से सातवें वेतन आयोग के तहत दिया जाता है, वहीं इन कर्मचारियों के लिए एलटीसी का नियम, सेंट्रल सिविल सर्विस (आवश्यक यात्रा रियायत) 1988 के अनुसार तय किया जाता है। एलटीसी के संबंध में नए नियमों में यात्रा के दौरान खाने का शुल्क, हवाई टिकट की बुकिंग जैसे मुद्दे शामिल किए गए हैं। (Employees Update)
रेल यात्रा के दौरान खाने का शुल्क:
कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब कर्मचारियों को आवश्यक यात्रा रियायत (एलटीसी) के उद्देश्य से रेल में खाने के शुल्क की भरपाई की अनुमति होगी। जहां भी कर्मचारी एलटीसी के तहत रेल से यात्रा करते हैं और रेलवे के खानपान का विकल्प चुनते हैं, उन्हें इसके शुल्क की प्रतिपूर्ति की जाएगी। (Employees Update)
हवाई टिकट बुकिंग:
अगर एलटीसी के तहत हवाई टिकट बुक किया जाता है और इसे किसी वजह से रद्द करना पड़ता है तो ऐसे में एयरलाइंस, एजेंट या प्लेटफॉर्म की तरफ से लगाया गया रद्द करने का शुल्क भी कर्मचारी को दिया जाएगा। (Employees Update)
पंजीकृत ट्रैवल एजेंटों की अनिवार्यता खत्म:
डीओपीटी ने निर्णय लिया है कि जो सरकारी कर्मचारी हवाई यात्रा के हकदार नहीं हैं, उन्हें अब अनिवार्य रूप से तीन ट्रैवल एजेंसियों आईआरसीटीसी, बीएलसीएल और एटीटी के माध्यम से भी अपने टिकट बुक करने की आवश्यकता नहीं है। उनके लिए सबसे छोटे रूट के लिए बस या ट्रेन किराया मान्य होगा। यहां टिकट रद्द करने पर लगने वाला शुल्क कर्मचारी के द्वारा वहन किया जाएगा। (Employees Update)