Smart TV Discount Offer : अब अपने घर को बनायें थिएटर! मामुली सी कीमत में मिल रहा धाकड़ ये LED, दमदार फीचर्स देख हो जायेंगे दीवाने, यहाँ देखें ऑफर...

Smart TV Discount Offer: Now turn your home into a theatre! This powerful LED is available at a nominal price, you will go crazy after seeing its powerful features, see the offer here... Smart TV Discount Offer : अब अपने घर को बनायें थिएटर! मामुली सी कीमत में मिल रहा धाकड़ ये LED, दमदार फीचर्स देख हो जायेंगे दीवाने, यहाँ देखें ऑफर...

Smart TV Discount Offer : अब अपने घर को बनायें थिएटर! मामुली सी कीमत में मिल रहा धाकड़ ये LED, दमदार फीचर्स देख हो जायेंगे दीवाने, यहाँ देखें ऑफर...
Smart TV Discount Offer : अब अपने घर को बनायें थिएटर! मामुली सी कीमत में मिल रहा धाकड़ ये LED, दमदार फीचर्स देख हो जायेंगे दीवाने, यहाँ देखें ऑफर...

Smart TV Discount Offer :

 

नया भारत डेस्क : आप भी  एक शानदान डिस्प्ले वाला नया स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहें है तो Redmi Smart TV शानदार डिस्प्ले के साथ पॉवरफुल साउंड में आपको कम दाम में मिल रहा हैं। इसमे अब आप आपको फोन से कनेक्ट करने की सुविधा भी दी गई है। जिससे आप अपनी पसंदीदा मूवी या सीरिज देख सकते। (Smart TV Discount Offer)

डिस्प्ले और साउंड

अब धक्के खाकर कब तक एक सस्ता और किफायती टीवी तलाश करोगे, जब ऑनलाइन ही इतने सारे ऑप्शन 4K Smart TV के दिए जा रहे हैं, जो शानदार डिस्प्ले के साथ देंगे पॉवरफुल साउंड, जिसके बाद पार्टी करनी घर पर ही बनती है। कीमत की चिंता ना करें, क्योंकि मार्केट से 40 हजार रुपये सस्ता आपको यहां मिलेगा। खूबियां एक से बढ़कर एक दी जा रही है, तो जल्दी से लिस्ट पर नजर डालें। (Smart TV Discount Offer)

कनेक्टिविटी के ऑप्शन 

ये सभी LED TV Smart बड़ी डिस्प्ले के साथ आते हैं, जो आपके लीविंग रुम को नया और आकर्षक लुक देते हैं। इनमें कई कनेक्टिविटी के ऑप्शन आपको मिलते हैं। फोन से कनेक्ट करने की सुविधा भी इसमें दी गई है। 7000 से भी ज्यादा ओटीटी ऐप्स इनमें इनबिल्ट है, जिससे आप अपनी पसंदीदा मूवी या सीरिज देख सकते हैं। इनकी अलट्रा स्लीम बॉडी काफी यूनिक लुक देती है। (Smart TV Discount Offer)

कितने प्रतिशत कम है कीमत

50 इंच की बड़ी डिस्प्ले घर पर ही थिएटर का माहौल बना देगी। 4K अल्ट्रा एचडी क्वालिटी के साथ शानदार व्यूइंग का मजा ले सकते हैं। 24 वॉट की पॉवरफुल आउटपुट साउंड इसमें मिलेगी, जो मौहल्ले को भी हिला सकती है। तोशिबा टीवी की कीमत इस समय 45 प्रतिशत कम चल रही है, जिसके बाद बचत के साथ बजट में LED TV Smart खरीद सकते हैं। इसमें गूगल असिस्टेंट के साथ वॉइस कंट्रोल से ऑपरेट करें और घर पर ही वीकेंड का आनंद उठाए। TOSHIBA 4K TV Price: Rs 29,990. (Smart TV Discount Offer)

स्मार्ट टीवी का साईज

55 इंच वीयू स्मार्ट टीवी 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल देखने की सुविधा देता है। इसकी ग्लोएलईडी सीरिज 4K डिस्प्ले के साथ घर पर थिएटर जैसा फील और एंटरटेनमेंट कर सकते हैं। वीयू 55 इंच बड़ी स्क्रीन साइज आपके लीविंग रुम को यूनिक लुक देगा। वीकेंड पर 55 इंच टीवी में मूवी, म्यूजिक, मैच का मजा ले और 104 डीजे पॉवरफुल आउटपुट 5 से 6 स्पीकर के बराबर डीप बैस साउंड देती है। अब सिनेमा जाना भूल जाओ और दोस्तों, परिवार संग घर पर ही एंटरटेनमेंट का मजा लीजिए। Vu 4K Smart TV Price: Rs 37,999. (Smart TV Discount Offer)

हाइसेंस 4K कीमत 

हाइसेंस 50 इंच टीवी को आप बढ़िया से अपने लीविंग रुम में लगाए और सोफे पर बैठकर ढ़ेरो मूवी, म्यूजिक या फिर लाइव मैच का मजा ले। इसकी बैजललैस स्क्रीन 4K का मजा देगी औऱ वॉइस रिमोट कंट्रोल के साथ कुछ भी लगाने की सुविधा देगी। कीमत की बात करें तो इस समय ऑनलाइन 48 प्रतिशत कम प्राइस पर इसे खरीदा जा रहा है। हाइसेंस LED TV Smart 24 वॉट साउंड की खासियत देता है, जिसके बाद आपको अन्य किसी स्पीकर की जरुरत नहीं पड़ती है। इसमें कनेक्टिविटी में ब्लूथूट के अलावा सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट आदि के ऑप्शन दिए गए है। Hisense 4K TV Price: Rs 30,990. (Smart TV Discount Offer)

खास फीचर्स 

एलजी ब्रांड पर भी आप काफी बचत कर सकते हैं। इसके 43 इंच स्क्रीन साइज पर 34 प्रतिशत दाम कम कर दिए है, जिसके बाद आप अपने लीविंग रुम के लिए एक खास फीचर्स वाला स्मार्ट 4के टीवी ला सकते हैं। पतला और स्लीक डिस्प्ले काफी यूनिक लुक देता है और डिस्प्ले में 178 डिग्री वाइड व्यू एंगल की सुविधा दी गई है। एलजी LED TV Smart में सेट टॉप बॉक्स, ब्लू रे प्लेयर्स, गेमिंग कंसोल को कनेक्ट करने के लिए 3 एचडीएमआई पोर्ट, हार्ड ड्राइव और अन्य यूएसबी डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए 2 यूएसबी पोर्ट और डुअल-बैंड वाई-फाई की कनेक्टिविटी सुविधा मिल रही है। (Smart TV Discount Offer)