ECGC IPO : खुशखबरी ! सरकार LIC के बाद अब इस कंपनी का आईपीओ करेगी लॉन्च, जानिए निवेशक कब से कर सकेंगे निवेश...
ECGC IPO: Good News! After LIC, the government will now launch the IPO of this company, know from when investors will be able to invest ... ECGC IPO : खुशखबरी ! सरकार LIC के बाद अब इस कंपनी का आईपीओ करेगी लॉन्च, जानिए निवेशक कब से कर सकेंगे निवेश...




Government will launch ECGC IPO :
अगर आप भी आईपीओ में निवेश करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. जीवन बीमा निगम यानी LIC के बाद अब केंद्र सरकार एक और आईपीओ लाने की तैयारी में है. अगर सबकुछ ठीक रहा तो इस वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में IPO के जरिए ईसीजीसी लिमिटेड (ECG Limited) की शेयर बाजार में लिस्टिंग कराई जाएगी. यानी अब निवेशकों के पास एक और बढ़िया मौका आ रहा है निवेश का. (ECGC IPO Date)
CMD ने दी जानकारी :
गौरतलब है कि कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) एम सेंथिलनाथन ने इस आईपीओ के संकेत दिए हैं. सेंथिलनाथन के मुताबिक निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) ने बताया था कि ईसीजीसी की लिस्टिंग भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ के बाद होगी. यानी अब आईपीओ लॉन्च हो सकता है. उन्होंने बताया, ‘ईसीजीसी की प्रारंभिक समीक्षा दीपम द्वारा की गई है और अगली दिशा उनसे अपेक्षित है. (ECGC IPO Date)
क्या करती है कंपनी?
इस कंपनी के बारे में. ईसीजीसी एक निर्यात लोन एजेंसी है और पिछले साल ही IPO के जरिये इसे शेयर बाजार में लिस्टिंग की मंजूरी दी गई थी. दरअसल, यह एक पूर्ण स्वामित्व वाला सरकारी कंपनी है जो निर्यातकों को निर्यात के लिए लोन जोखिम बीमा और संबंधित सेवाएं देती है. (ECGC IPO Date)
पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में ईसीजीसी ने 6.18 लाख करोड़ रुपये के निर्यात को समर्थन दिया था. 31 मार्च तक इस कंपनी को 6,700 से ज्यादा विशिष्ट निर्यातकों को प्रत्यक्ष कवर का लाभ हुआ है जिसे निर्यातकों को जारी किया गया है. 9,000 से ज्यादा विशिष्ट निर्यातकों को बैंकों के लिए निर्यात ऋण बीमा (ECIB) के तहत लाभ मिला है. (ECGC IPO Date)